ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाह! रमेश बाबू, अब एक और मर्सिडीज, किसने कहा शौक बुरी चीज है...

इस नाई के पास है 150 से ज्यादा लक्जरी कारों का काफिला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु में एक नाई हैं. बाल काटते हैं. और बाल काटने के सिर्फ 75 रुपए लेते हैं, नाम है रमेश बाबू. अभी कुछ ही दिन पहले रमेश बाबू ने एक 3.2 करोड़ की नई चमचमाती मर्सिडीज एस-600 खरीदी है. दुनिया की लग्जरी और मंहगी कारों में से एक मर्सिडीज का ये मॉडल इंडिया में नहीं मिलता है. इसीलिए उन्होंने इसे जर्मनी से मंगवाया है. अब ये मत सोचिएगा कि रमेश बाबू अपने सैलून में आने वाले कस्टमर्स से मोटा पैसा लेते होंगे. भले ही रमेश बाबू को महंगी कारें रखने का शौक है लेकिन उनकी कटिंग का रेट सस्ता है, मात्र 75 रुपया.

हां, कटिंग के अलावा रमेश बाबू अपनी महंगी कारों को रेंट पर भी देते हैं. अभी हाल ही में जर्मनी से कुछ लोग इंडिया आए. और उन्होंने रमेश बाबू की नई मर्सिडीज एस-600 को हायर किया.

मर्सिडीज का ये मॉडल पहले पूरे शहर में सिर्फ शराब कारोबारी और लंदन से ट्ववीट कर रहे विजय माल्या और एक बिल्डर के पास ही था. लेकिन अब रमेश के पास भी है. इसके अलावा रमेश बाबू के काफिले में रोल्स रॉयस, 11 मर्सिडीज, 10 बीएमडब्ल्यू, 3 ऑडी और 2 जैगुआर भी हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉल्स रॉयस में जाते हैं सैलून

लग्जरी कारों के काफिला को जमा करने की रमेश की ये जर्नी काफी दिलचस्प है. वह अपने सैलून के अलावा रमेश टूर एंड ट्रेवल्स के भी मालिक हैं. कारों को किराए पर देते हैं. और हर रोज अपने सैलून में भी कम से कम पांच घंटे का वक्त देते हैं. इतनी महंगी कारों के मालिक होने के बावजूद भी रमेश अपने सैलून में खुद ही कस्टमर्स के बाल काटते हैं. उनका कहना है कि वह अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं. हां, वो बात अलग है कि वह घर से सैलून तक का सफर अपनी चमचमाती रॉल्स रॉयस में तय करते हैं.

कैसे तैयार हुआ कारों का काफिला?

45 साल के रमेश बाबू ने पिछले महीने ही मर्सिडीज का नया मॉडल खरीदा है. रमेश की कारों का काफिला सैलून से होने वाली कमाई और कारों के किराए से तैयार हुआ है. साल 1979 में रमेश के पिता की मौत हो गई थी. उस वक्त वह महज 9 साल के थे. गरीबी के चलते उनकी पढ़ाई भी पूरी नहीं हो सकी और वह अपने पिता की तरह ही फुल टाइम नाई बन गए.

समय गुजरने के साथ रमेश ने साल 1994 में एक मारूति ओमनी खरीदी. इसी फैसले ने रमेश की जिंदगी बदल दी. रमेश ने अपनी मारूति ओमनी को किराए पर देना शुरू किया और धीरे-धीरे कमाई बढ़ती गई और कारों का काफिला तैयार होता गया. फिलहाल रमेश बाबू के पास करीब 150 लक्जरी कारें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे चर्चा में आए रमेश बाबू?

रमेश बाबू साल 2011 में उस वक्त चर्चा में आए, जब उन्होंने करीब 6 करोड़ की कीमत वाली रॉल्स रॉयस कार खरीदी.

रमेश बाबू कहते हैं कि उनके अलावा विजय माल्या के पास ही मर्सिडीज का एस-600 मॉडल था. लेकिन उनकी कार का कलर गोल्डन था. बाद में विजय माल्या लंदन चले गए. इसके बाद से उनकी कार शहर में नहीं दिखी. कुछ लोग कहते हैं कि वो जाने से पहले कार बेच गए तो कोई कहता है कि यूबी सिटी स्थित माल्या के घर के गैराज में वो कार खड़ी है.

रमेश बाबू कहते हैं कि मुझे अच्छा लगता है जब कोई कहता है कि विजय माल्या के अलावा मर्सिडीज का ये मॉडल सिर्फ मेरे पास है. उनका कहना है कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने सैलून और खुद की मेहनत की वजह से हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी जड़ों को कभी नहीं भूल सकते. उन्हें याद है कि उनके सफर की शुरुआत कैसे हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×