ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीलेश मिसरा और क्विंट हिंदी के साथ अब खबरों का बदलेगा अंदाज

खबरों का नया नजरिया

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
खबरें देखने के, पढ़ने के, जानने के कई अंदाज हो सकते हैं. खबरों को आप तक पहुंचाने के कई अंदाज हो सकते हैं. कुछ खबरें आप भूल जाते हैं, कुछ जेहन में लंबे वक्त तक जिंदा रहती हैं. आपकी पसंदीदा वेबसाइट, क्विंट हिंदी और देश के चहेते स्टोरीटेलर नीलेश मिसरा लेकर आ रहे हैं ‘द नीलेश मिसरा शो’. क्विंट और गांव कनेक्शन अखबार की एक ऐसी पहल जो पत्रकारिता में स्टोरीटेलिंग यानी कहानी कहने के बिल्कुल नए अंदाज को लेकर आने वाली है. 15 दिसंबर से क्विंटऔर क्विंट हिंदी वेबसाइट पर ये सिलसिला शुरू हो जाएगा.

अनूठा शो, अनूठी कहानियां

क्विंट हिंदी ने अपने पाठकों के साथ एक खास रिश्ता कायम किया है. खबरों पर भरोसा मजबूत किया है. दिलचस्प अंदाज में तमाम खबरों को आप तक पहुंचाया है. दूसरी तरफ है, देश का इकलौता रूरल न्यूजपेपर गांव कनेक्शन, जिसने पिछले 5 साल में देश के गांवों की नब्ज को पकड़ा है. इन दोनों को जोड़ने वाली कड़ी हैं नीलेश मिसरा...पत्रकार, बॉलीवुड गीतकार और देश में कहानी कहने की परंपरा को फिर से जिंदा करने वाली शख्सियत. नीलेश मिसरा इस बेहद खास शो के जरिए आपको हर हफ्ते दिखाएंगे देश की वो तस्वीरें, वो कहानियां, वो चेहरे, जो या तो आपने देखे नहीं है, या वो आस-पास रहकर भी अबूझे, अनदेखे लगते हैं.

हर हफ्ते आपको मिलेंगे नए मुद्दे, नई खबरें, नई कहानियां थोड़े नए चश्मे के साथ जिसे पहनकर यकीनन आपके नजरिए में भी कुछ बदलाव जरूर आएगा. और ये सब होगा नीलेश मिसरा के खास स्टोरीटेलिंग अंदाज में ताकि ये सारी खबरें न सिर्फ आप तक पहुंच सकें बल्कि इन कहानियों में पत्रकारिता धड़कती हुई महसूस हो सके. क्विंट हिंदी और गांव कनेक्शन लेकर आएंगे आपके लिए वो तमाम कहानियां जो किसी और जगह शायद आपको ढूंढ़ने से भी न मिलें और मिलें तो वो नजरिया न मिले जो इन कहानियों को बेहद खास बनाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×