(अपडेट: हर्बल मेडिसिन के बिजनेस के मालिक अरविंद कुमार की रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने गलती से सुमित गुप्ता के तौर पर पहचान की थी. सुमित एक हैकर हैं, जिनकी जांच FBI कर रही है. क्विंट ने 10 जून को मूल रूप से छपी अपनी खबर से 30 जून को फोटो हटा लिया.)
भारत की एक छोटी सी आईटी फर्म पर दुनियाभर में हैकिंग की सेवाएं देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस फर्म ने पिछले 7 सालों में 10 हजार से भी ज्यादा ईमेल अकाउंट्स की जासूसी के लिए अपनी हैकिंग सेवाएं दी हैं.
भाड़े पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा जासूसी आपरेशन
नई दिल्ली स्थित बेलट्रोक्स इन्फोटेक सर्विसेज नाम की इस कंपनी ने यूरोप के सरकारी अधिकारियों, बहामास के गैम्बलिंग टाइकून, अमेरिका के कई बड़े निवेशकों समेत कई कंपनियों को भी अपना निशाना बनाया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी के तीन पूर्व कर्मचारियों और ऑनलाइन जुटाए गए कई सबूतों के आधार पर पूरा मामला सामने आया है.
कुछ लोगों ने रॉयटर्स को बताया कि, फिलहाल बेलट्रॉक्स कंपनी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच अमेरिकी कानून के तहत की जा रही है, हालांकि डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने इसपर कुछ भी कहने से इनकार किया है.
रॉयटर्स को दिए गए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में कंपनी के मालिक सुमित गुप्ता ने किसी भी तरह के हैकिंग में शामिल होने से साफ इनकार किया है और साथ ही अपने क्लाइंट्स का नाम बताने से वही मना किया है.
वहीं इंटरनेट वॉचडॉग ग्रुप सिटीजन लैब के रिसर्चरों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बेलट्रॉक्स इस हैकिंग के पीछे हैं.
सिटीजन लैब के जॉन स्कॉट-रेलटन ने कहा कि भाड़े पर किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा जासूसी ऑपेरशन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)