ADVERTISEMENTREMOVE AD

रीट परीक्षा के लिए जा रहे कैडिंडेट की वैन हादसे का शिकार, 6 की मौत

पुलिस के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बारा से सीकर रीट परीक्षा (reet exam) के लिए जा रहे अभ्यर्थियों की वैन एक ट्राले में जा घुसी. हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है. सड़क हादसा शनिवार सुबह 5 बजे हुआ है. मौके पर पहुंची चाकसू पुलिस ने बताया कि हादसा एनएच 12 पर स्थित चाकसू के निमोडिया मोड़ पर हुआ था. घायलों को जयपुर के महात्मा गांधी और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसा इतना भंयकर था कि वैन की छत और आगे का हिस्सा मु़ड़ गया. अदर बैठे लोग तरह से फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि वैन के फाटक नहीं खुल रहे थे. अंदर का सीन काफी भयानक था. बाद में क्रेन की मदद से ट्रोला हटाया गया. उसके बाद वैन के अगले हिस्से को काटकर सवारियों को बाहर निकाला गया.

ड्राइवर को आ गई थी नींद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय गाड़ी में बैठे लोग नींद में थे. पुलिस को अंदेशा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है. हांलाकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जानकारी के मुताबिक, वैन आठ सीटर है, लेकिन उसमें ड्राइवर समेत ग्यारह सवारियां थी. दो की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया. घायलों को जयपुर के महात्मा गांधी और एसएमएस अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. छह लोगों की मौत के बाद बचे पांच में से दो की हालत बेहद गंभीर है. पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×