राजनाथ सिंह ने जताया दुख
तूतीकोरिन में हिंसा के दौरान लोगों की हुई मौत से काफी पीड़ा हुई है. प्रधानमंत्री भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. राज्य सरकार से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है.
तमिलनाडु सचिवालय के बाहर स्टालिन को हिरासत में लिए जाने के बाद डीएमके कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टालिन का विरोध प्रदर्शन
डीएमके नेता एमके स्टालिन पार्टी के अन्य समर्थकों के साथ तमिलनाडु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीएम के इस्तीफे की मांग
डीएमके नेता एमके स्टालिन ने कहा, कि 12 लोगों की मौत के बावजूद अब दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं.
पावर सप्लाई बंद
तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने तूतीकोरिन के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि स्टरलाइट कॉपर प्लांट में पावर सप्लाई को फिलहाल कट करवा दें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 24 May 2018, 10:58 AM IST