ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्रिकर बोले- उरी में खामी अपनी थी, पर अब पाक को दिखाएंगे एक्शन

पर्रिकर ने कहा- पीएम मोदी का वादा इस बार सिर्फ वादा नहीं रहेगा. हम कार्रवाई करेंगे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उरी के आर्मी ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर पर रविवार सुबह हुआ फिदायीन हमला भारतीय सुरक्षा घेरे में हुई भारी चूक की वजह से हुआ.

यह बात भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पहली बार बुधवार को स्वीकार की. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सालाना कार्यक्रम में मनोहर पार्रिकर ने कहा कि उरी में जो हुआ, वो गलत हुआ. लेकिन एक राष्ट्र के तौर पर हमें यह तय करना होगा कि ऐसा बार-बार नहीं हो.

बीते तीन दिनों में तमाम रक्षा विशेषज्ञ यह आशंका जता चुके थे कि उरी में हुआ आतंकी हमला भारतीय सेना की लापरवाही से हुआ.

यहां पत्रकारों से बात करते हुए मनोहर पार्रिकर ने कहा,

  • मैं मानता हूं कि कहीं तो गलती हुई है. यह एक बेहद संवेदनशील मामला है. मैं जीरो एरर में विश्वास रखता हूं.
  • लेकिन एक राष्ट्र के तौर पर हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आइंदा ऐसा कुछ न हो पाए. और इसके लिए मैं हर कदम उठाऊंगा.
  • मेरे तेवर के बारे में सब जानते हैं. मैं बात करने से ज्यादा चीजों को सीधे तौर पर लागू करने में विश्वास रखता हूं.

मोदी के बयान को किया पुख्‍ता

गुनहगारों पर कार्रवाई किए जाने के पीएम मोदी के बयान को सिर्फ बयान नहीं रहने दिया जाएगा. बल्कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर अब हम बेहद गंभीर हैं.
मनोहर पर्रिकर, भारतीय रक्षामंत्री

पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी

पाकिस्तान इस समय खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा है. हमने सीधी बात करके देख ली. लेकिन पाकिस्तान को सख्त रवैया ही पसंद है, तो वही सही.
मनोहर पर्रिकर, भारतीय रक्षामंत्री
विदेश मंत्रालय की मानें, तो रक्षामंत्री के इस बयान के कुछ देर बाद ही विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त बासित को समन भेजा.

पर्रिकर के लिए जरूरी पार्टी प्रचार?

वहीं न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, गोवा के बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा का अपना दौरा नियमित रूप से जारी रखेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर राज्य के प्रत्येक गांव में प्रचार करेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अपने गृह राज्य के लिए राष्ट्रीय राजधानी से दूर होना केंद्रीय मंत्रियों के लिए कोई नई बात नहीं है. उरी हमले के बाद मनोहर पर्रिकर के गोवा दौरे की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×