श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद अब भारत में भी ऐसे ही हमले की धमकी मिली है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली से जुड़े कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यूपी के शामली में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक लेटर मिला है, जिसमें कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की बात कही गई है.
इस लेटर में अपने साथियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई है. इस धमकी के बाद सभी स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई, उनमें चेकिंग अभियान चलाया गया.
इन स्टेशनों का नाम शामिल
ये धमकी भरे लेटर कुछ अन्य स्टेशनों को भी मिले हैं. जिनमें बिल्कुल वही बात कही गई है. बताया गया है कि इन लेटर्स में मेरठ, गाजियाबाद, शामली, हापुड़ और गजरौला स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में भी प्रमुख जगहों पर ब्लास्ट की धमकी मिली है. लेटर में इसके लिए तारीख भी बताई गई है. लेटर में लिखा है कि अगले महीने 13 मई को इस साजिश को अंजाम दिया जाएगा.
धमकी भरे लेटर मिलते ही पूरा प्रशासन एक्शन में आ गया. तुरंत चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया और किसी भी संदिग्ध को देखते ही पूछताछ की गई. एसपी सिटी मेरठ की अगुवाई में इसके लिए एक खास टीम भी बनाई गई. स्टेशन के आस-पास सभी जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
जांच में जुटे अधिकारी
धमकी भरा लेटर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये लेटर किसने स्टेशन तक पहुंचाए. फिलहाल जांच पूरी होने और आरोपी के पकड़े जाने तक मामले को हल्के में नहीं लिया जा रहा है. ऐतिहातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस को इस बात का भी शक है कि ये किसी की शरारत हो सकती है. इसके लिए स्टेशन पर मौजूद वेंडर्स और अन्य कर्मचारियों से भी पता लगाने की कोशिश जारी है.
हाल ही में 21 अप्रैल को श्रीलंका में लगातार 8 बम धमाके हुए, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. ये सीरियल बम धमाके चर्च और बड़े होटलों में किए गए. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के रेलवे स्टेशनों को मिले धमकी भरे लेटर्स को गंभीरता से लिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)