ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी, पुलिस में हड़कंप 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी मिली है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक लगातार हुए अटैक के बाद अब उनकी बेटी को किडनैप करने की धमकी मिली है. किसी अनजान व्यक्ति ने मेल पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी दी है. सीएम ऑफिस को मिले एक मेल में इस बात का जिक्र किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस एक्शन में

दिल्ली के सीएम की बेटी को किडनैप कर देने के मेल के बाद अब दिल्ली पुलिस एक्शन में आ चुकी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस केस की इनवेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी के लिए एक प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) की तैनाती कर दी है. इसके अलावा इस केस को साइबर सेल को दे दिया गया है. अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल पता लगाने की कोशिश करेगी कि किसने यह धमकी भरा मेल किया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर इससे पहले कई तरह के अटैक हो चुके हैं. हाल ही में दिल्ली सचिवालय में घुसकर एक व्यक्ति ने उन पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया था. इसके अलावा उन पर थप्पड़ और इंक अटैक भी हुआ था. इसके बाद से ही उनकी पार्टी ने पुलिस पर सवाल खड़े करना शुरू किया था 
0

पुलिस पर लग चुके हैं आरोप

दिल्ली पुलिस ने इस केस में तुरंत एक्शन लिया है और कुछ ही घंटों में सीएम की बेटी के लिए प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) की तैनाती भी कर दी है. क्योंकि दिल्ली पुलिस पर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं. पिछले कुछ सालों में केजरीवाल पर हुए अटैक्स के बाद दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में थी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. इसीलिए अब सीएम की बेटी को किडनैप करने की धमकी पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×