ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: बागपत में 3 मौलवियों से ट्रेन में मारपीट

मौलवियों ने ये भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद युवकों ने उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चलती ट्रेन में 3 मौलवियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि 6 -7 दबंगों ने उनके साथ मारपीट की.

बागपत के एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बीती रात  दिल्ली से ये तीनों मौलवी बागपत जिले में अपने गांव जा रहे थे. ट्रेन में सफर के दौरान उनका कुछ अनजान युवकों से झगड़ा हुआ, जिस दौरान उनके साथ मारपीट की गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरी रेलवे सीपीआरओ नितिन चौधरी के मुताबिक घटना के बाद आधी रात को बागपत में अम्हैड़ा स्टेशन पर उतरकर मौलवियों और उनके कुछ लोगों ने इस घटना का विरोध किया. इसके बाद बागपत कोतवाली थाने में 6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

हालांकि पीड़ित मौलवी गुलजार, इसरार और अब्बू ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उन्हें चलती ट्रेन से फेंका गया, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

बागपत कोतवाली के इंचार्ज बी कुमार के मुताबिक मामला रेलवे पुलिस क्षेत्र का है इसलिए मुकदमा बागपत रेलवे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है.

बता दें कि ट्रेन में हुए विवाद की वजह से ही बल्लभगढ़ के असावटी गांव के रहने वाले हाफिज जुनैद की 22 जून 2017 को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 16 साल के जुनैद को ट्रेन में सीट विवाद को लेकर अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

(-इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×