पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाएं चल सकती हैं. बताया गया है कि इस आंधी-तूफान की स्पीड 30-40 किमी प्रति घंटे की भी हो सकती है. हालांकि मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
धूल भरी आंधी के संकेत
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और वेस्ट उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना है. बिना बारिश के चलने वाली इन हवाओं के साथ धूल का गुबार भी उठ सकता है. जिससे काफी लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि हवाओं से चढ़ते पारे में गिरावट के आसार हैं.
मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश का भी अनुमान लगाया है. नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में लगातार भारी बारिश होने की संभावना है
देर से आएगा मॉनसून
जून का महीना शुरू होते ही लोगों पर गर्मी की मार पड़ना शुरू गया. कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया. जिसके बाद सभी को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस बार मानसून कुछ देरी से दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून आने में एक हफ्ते की देरी हो सकती है. बताया गया है कि मॉनसून 8 जून तक केरल तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही अगले तीन-चार दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में मॉनसून का असर दिख सकता है.
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि कुछ राज्यों को अभी गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. विभाग के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ के इलाकों में तेज गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं. इसके अलावा तेलंगाना जैसे राज्यों में भी गर्मी का कहर जारी रहने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)