दिल्ली की जामा मस्जिद के बाद, अब अमृतसर के गोल्डन टेंपल में भी टिकटॉक वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गई है. शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने गुरद्वारे के अंदर नोटिस लगाया है, जिसमें लिखा है कि 'यहां टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा है.' गुरद्वारे परिसर के अंदर कुछ टिकटॉक वीडियो बनाए गए थे, जिसके बाद प्रबंधक कमेटी ने ये फैसला लिया है.
इससे पहले, दिल्ली की जामा मस्जिद में पिछले साल मई में टिकटॉक वीडियो बनाने पर बैन लगाया गया था. द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा था, 'भले कोई मस्जिद हो, या मंदिर या गुरद्वारा, ये जगह प्रार्थना के लिए होती है, न कि गाना गाने या डांस करने के लिए.'
चीन का शॉर्ट वीडियो ऐप भारत में काफी पॉपुलर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)