ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजादी से अब तक कब-कब टकराए भारत और पाकिस्तान?

युद्ध में चार बार भिड़ चुकी हैं भारत-पाकिस्तान की फौजें

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह करीब 3.30 बजे एलओसी पार जाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की. सरहद पर दोनों ओर से अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.

भारत और पाकिस्तान की फौजें आजादी के बाद से अब तक चार बार युद्ध में भिड़ चुकी हैं. आइए जानते हैं कि कब-कब भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी लड़ाई हुई और कब-कब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी. साथ ही कब-कब पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ 'छद्मयुद्ध' का सहारा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1947 की जंग

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध दोनों की आजादी के महज दो महीने बाद अक्टूबर 1947 में शुरू हुआ. यह जंग कश्मीर में कबायली हमले के बाद शुरू हुई. तब से आज तक कश्मीर पर दोनों देश अपना दावा करते हैं.

1965 की जंग

भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी जंग साल 1965 में हुई. करीब 22 दिनों तक दोनों देशों के बीच युद्ध चला. विश्व शक्तियों के हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम घोषित हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1971 की जंग

3 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत के कुछ शहरों पर हमला किया. इस हमले के साथ दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हुई. पूर्वी पाकिस्‍तान (बांग्लादेश) के आजाद होने और पाकिस्तानी सैनिकों के सरेंडर के साथ युद्ध खत्म हुआ. इस युद्ध में पाकिस्तान के करीब 91,000 सैनिकों को युद्धबंदी बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 1999 - कारगिल युद्ध

दोस्ती और अमन की कोशिशों के दौरान पाकिस्तान की सेना ने 3 मई 1999 को भारतीय इलाके में घुसकर कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया. 5 मई को भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम जानकारी लेने कारगिल पहुंची, तो पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया और उनमें से 5 की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ. करीब 75 दिनों तक चले युद्ध के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को खदेड़कर उनके कब्जे वाली चोटियों को खाली करा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2001 - संसद पर हमला

अक्टूबर 2001 में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में आतंकी हमला हुआ, इसमें नागरिकों समेत 40 लोग मारे गए. इस हमले के दो महीने बाद 13 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली में देश की संसद पर भी इसी तरह का आतंकी हमला हुआ, इस हमले में कुल 9 लोगों की मौत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2008 - मुंबई हमला

26 नवंबर, 2008 में भारत में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ. समंदर के रास्ते पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुए आतंकियों के गुट ने मुंबई में रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट, फाइव स्टार होटल और यहूदी सेंटर को निशाना बनाया. इस आतंकी हमले में आतंकियों ने 166 लोगों की जान ले ली. मृतकों में विदेशी भी शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016 - पठानकोट हमला

जनवरी 2016 में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया. इस आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016 - उरी हमला

साल 2016 में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के ठिकाने को निशाना बनाया. रात को घात लगाकर किए गए इस आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 - पुलवामा हमला

14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 - एयर स्ट्राइक

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की.

हालांकि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों को भारतीय हवाई सीमा से बाहर खदेड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×