ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत की सफाई, पर फटी जींस से अब भी परेशानी!

कुछ दिनों पहले CM ने कहा था कि “फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों और समाज के सामने क्या उदाहरण पेश करेंगी.”

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘फटी जींस’ को लेकर चौतरफा विवादों में घिरे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. उत्तराखंड सीएम ने अपना बयान तो नहीं बदला, लेकिन सफाई में कहा कि उन्हें महिलाओं के जींस पहनने से परेशानी नहीं है, लेकिन फटी जींस से है. कुछ दिनों पहले दिए ‘महिलाओं के फटी जींस’ पहनने को लेकर उनके बयान की काफी आलोचना हो रही है.

आज तक से उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें फटी जींस से ऐतराज है, न की जींस से. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अगर किसी को उनकी बात का बुरा लगा है तो वो माफी चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रावत ने कहा कि बचपन में पैंट फट जाने पर वो उस हिस्से को ढंक लेते थे, लेकिन अब अगर जींस फटी नहीं है तो बच्चे जींस खरीदकर घर पर ही उसपर कैंची चला देते हैं.

सीएम ने कहा कि एक समय वो खुद भी जींस पहना करते थे, लेकिन अब अगर कोई जींस ऐसे ही पहनना चाहता है तो वो क्या कर सकते हैं.

बयान पर पत्नी ने किया बचाव

मुख्यमंत्री की पत्नी, प्रोफेसर रश्मि त्यागी ने कहा कि सीएम के बयान का का पूरा संदर्भ नहीं पेश किया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रश्मि त्यागी ने कहा, “उन्होंने (तीरथ सिंह रावत ने) कहा कि समाज और देश के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. ये हमारी देश की महिलाओं की जिम्मेदारी है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाएं, अपनी पहचान को बचाएं, अपने कपड़ों को बचाएं.”

कुछ दिनों पहले सीएम रावत ने कहा कि “फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों और समाज के सामने क्या उदाहरण पेश करेंगी.” एक सभा में उन्होंने फ्लाइट का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कैसे उन्हें एक महिला मिली थी, जिसने रिप्ड जींस पहनी हुई थी. इसके बाद उन्होंने कहा था,

महिलाओं ने 'फटी जींस' के साथ पोस्ट की फोटो

उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #RippedJeans ट्रेंड करने लगा. विपक्ष के नेताओं से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सीएम की आलोचना की. महिलाओं ने रिप्ड जींस में अपनी तस्वीर शेयर कर सीएम को जवाब भी दिया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रिप्ड जींस में अपनी फोटो शेयर की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×