ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरुपति तिरुमाला मंदिर में चढ़ावे से मिले नकद 1,038 करोड़ रुपये

तिरुपति में साल 2016-17 के दौरान कुल 2.68 करोड़ भक्त मंदिर में आए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में साल 2016-17 के दौरान भक्तों ने 1,038 करोड़ रुपये नकद चढ़ावे के रूप में दिए हैं.

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की व्यवस्था संभालने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी डी. संबाशिव राव ने शुक्रवार को कहा कि इस साल 2.68 करोड़ भक्त मंदिर में आए.

भक्तों द्वारा मंदिर हुंडी में 1,110 करोड़ रुपये नकद चढ़ाए गए, जबकि कई राष्ट्रीय बैंकों में निवेश पर ब्याज से 807.7 करोड़ रुपये आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भक्तों द्वारा मुंडन के जरिए चढ़ाए गए बालों की बिक्री से टीटीडी को 100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले कुल 10.46 करोड़ लड्डू बेचे गए, जिससे 165 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

इसके अलावा, मंदिर में 'दर्शन' के लिए 300 रुपये की विशेष प्रवेश फीस से कम से कम 256 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

टीटीडी अधिकारी संबाशिव राव ने बताया कि टीटीडी ने फरवरी में साल 2017-18 के लिए 2,858 करोड़ रुपये के सलाना बजट की मंजूरी दी है.

-इनपुट आईएएनएस से

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×