ADVERTISEMENTREMOVE AD

महुआ मोइत्रा का आरोप- 'घर के बाहर जवान तैनात, मेरी निगरानी हो रही'

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के घर के बाहर की तस्वीर, उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप है कि उनके घर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उन पर निगरानी रखी जा रही है. दसअसल 13 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बीएसएफ के 3 राइफलधारी जवान उनके घर के बाहर तैनात हैं. इसी को लेकर महुआ मोइत्रा ने पुलिस स्टेशन इंजार्ज, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर कहा है कि इन्हें तत्काल हटाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 फरवरी की दोपहर सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर फोटो शेयर किया और साथ में जानकारी दी कि बाराखम्बा रोड स्थित उनके घर के सामने बीएसएफ के तीन जवान राइफल लेकर खड़े हुए हैं.

जब उनसे पूछा गया कि वो यहां क्यों खड़े हैं तो पुलिस वालों ने जवाब दिया कि वो मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं. वो अभी भी मेरे घर के बाहर हैं. मैं इस देश की स्वतंत्र नागरिक हूं. लोग मेरी रक्षा करेंगे. मेरा गृह मंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय से निवेदन है कि इन्हें तत्काल हटाया जाए.
महुआ मोइत्रा, सांसद, टीएमसी

'मुझे लग रहा है कि मेरी निगरानी की जा रही'

इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने लेटर पेड से बाराखम्बा रोड पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अफसर को लेटर लिखा और साथ में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी सीसी किया. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे में किसी निगरानी में हूं. उन्होंने साफ किया कि 'न तो मैंने पुलिस सुरक्षा मांगी है और न ही मुझे इसकी जरूरत है.'

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के घर के बाहर की तस्वीर, उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है
0

बजट सत्र में मोइत्रा ने सरकार के विरोध में दिया जोरदार भाषण

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अर्थव्यवस्था, कृषि कानून और नागरिक संशोधन विधेयक के बहाने मोदी सरकार पर हमला किया. मोइत्रा ने कहा कि सरकार ने कायरता को साहस के रूप में परिभाषित किया है और बदहाल अर्थव्यवस्था, CAA और कृषि कानून लेकर आना इस बात का उदाहरण है.

मोइत्रा ने सरकार पर मीडिया के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया. टीएमसी सांसद ने कहा कि सरकार ने दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने का व्यवसाय बना लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व CJI पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी

8 फरवरी को लोकसभा में बहस के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राम मंदिर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक बयान दिया था. महुआ मोइत्रा के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई थी. बीजेपी सांसदों का कहना था कि राम मंदिर के फैसले और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करना गंभीर विषय है.

इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया.

विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर हमला बोला. ट्वीट करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि आप विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के जरिए मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×