ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले- कांग्रेस को हल्के में लेना भूल,SP-BSP को दिया संकेत?

गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना है.’’

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी को कम आंकना भूल होगी. उन्होंने यह बात गल्फ न्यूज के साथ बातचीत में गठबंधन को लेकर एक सवाल के जवाब में कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का यह बयान समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी 37-37 लोकसभा सीटों पर लड़ने पर सहमत हुए हैं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि राज्य की दोनों पार्टियां अमेठी और रायबरेली की सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी.

0

राहुल बोले, हमें अपनी क्षमता पर भरोसा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में कांग्रेस आइडिया काफी ताकतवर है. इसलिए हमें उत्तर प्रदेश में अपनी क्षमता पर काफी भरोसा है और हम लोगों को चौंका देंगे.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा

हम विपक्ष को साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने मीडिया में कुछ बातें सुनी हैं लेकिन हम साथ काम करने जा रहे हैं...लेकिन मैं फिर से यह कहना चाहता हूं कि यूपी में कांग्रेस को कम आंकना एक भूल होगी
राहुल गांधी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना'

गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना है.'' उन्होंने कहा कि कई राज्य ऐसे हैं, जहां हम बीजेपी के साथ सीधे लड़ाई में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार जैसे राज्यों में हम गठबंधन के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पप्पू' लेबल पर ये बोले राहुल

गल्फ न्यूज के साथ बातचीत में विरोधियों द्वारा 'पप्पू' बुलाए जाने पर भी राहुल गांधी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मैं इससे परेशान नहीं होता. मैं अपने विरोधियों के हमलों की कद्र करता हूं और मैंने उनसे सीखा भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×