WHO ने चीनी Covid वैक्सीन Sinopharm को दी मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीनी कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है.
छत्तीसगढ़: एक दिन में कोरोना के 12 हजार मामले, 223 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना वायरस के 12,239 मामले सामने आए, 371 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 223 लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1.30 लाख हो गई है. अब तक 8.42 लाख मामले सामने आ चुके हैं और मौतों की संख्या 10 हजार के पार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
उत्तराखंड: 18+ का वैक्सीनेशन 10 मई से
उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 10 मई से शुरू होगा.
अफगानिस्तान: काबुल में स्कूल के पास ब्लास्ट, 25 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के काबुल में एक स्कूल के पास एक के बाद एक बम धमाकों में 25 लोगों की मौत हो गई. टोलो न्यूज के मुताबिक, ये ब्लास्ट सैय्यद-उल-शुहादा हाई स्कूल के पास हुआ. धमाकों में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
नेशनल हाइवे पर ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों को टोल प्लाजा पर मिलेगी छूट
नेशनल हाइवे के जरिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई दिक्कत न आए, इसलिए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों को टोल प्लाजा पर छूट दी है. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों को एंबुलेंस व्हीकल जैसा माना जाएगा, और अगले दो महीने या अगले आदेश तक इनपर छूट रहेगी.