देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. भारत कोरोना के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. केरल में कोरोना के बीच ताऊ ते तूफान का भी कहर देखने को मिल रहा है.
तेलंगाना में कोरोना के 3,961 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,961 नए मामले सामने आए हैं, 5559 रिकवरी और 30 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.
कुल मामले-5,32,784
कुल रिकवरी- 4,80,458
कुल मुत्यु- 2,985
सक्रिय मामले- 49,341
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
6 साल में केजरीवाल सरकार ने एक भी राशन कार्ड नहीं बनाया : बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल सरकार पर जनता को मुफ्त राशन की योजना से वंचित करने का आरोप लगाया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने पूछा है कि दिल्ली में केजरीवाल ने सरकार ने अब तक 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना क्यों नहीं लागू की?
प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से मिले राशन में दिल्ली की दुकानों में हो रही भारी मिलावट को संरक्षण कौन दे रहा है? पिछले 6 सालों में केजरीवाल सरकार ने एक भी नया राशन कार्ड क्यों नहीं बनवाया? अगर मोदी सरकार दिल्ली के 72 लाख कार्डधारियों को 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दे रही है तो दिल्ली सरकार क्या कर रही है? क्या अगले 2 महीने के लिए केजरीवाल सरकार 72 लाख कार्डधारियों के लिए मुफ्त राशन उपलब्ध करायेगी?.
सहारनपुर में लगेंगे 11 आक्सीजन प्लांट : मुख्यमंत्री योगी
नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के मैराथन दौरे के बाद सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में 11 नए आक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हर जनपद में गन्ना विभाग से आक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाये जायेंगे. यहां उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में जरूरी निर्देश दिये. बैठक में सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर और शामली जनपद के अधिकारी भी वर्चुअल जुड़े.
बंगाल: नारदा केस में गिरफ्तार टीएमसी नेताओं को मिली जमानत
नारदा केस में गिरफ्तार हुए टीएमसी के चारों नेताओं को जमानत मिल गई है.