देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मृत्यु दर अभी भी ज्यादा बना हुआ है. कोविड के बाद देश के कई हिस्से घातक ब्लैक फंगस (म्यूकोमाइकोसिस) का सामना कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़: सुरजपूर के SP ने डंडा मारते दिखे पुलिसकर्मी को किया लाइन अटैच
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
26 मई को किसानों के काला दिवस को AAP का भी समर्थन
AAP नेता राघव चड्डा ने कहा, “26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में एक दिन का विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन करती है. AAP किसानों के एक दिन के विरोध प्रदर्शन को समर्थन करेगी.”
राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ाया गया
राजस्थान सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है.
कांग्रेस समेत 12 विपक्षी पार्टियों ने 26 मई को किसान आंदोलन को दिया समर्थन
कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी समेत 12 विपक्षी पार्टियों ने 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के देशव्यापी प्रदर्शन को समर्थन दिया है. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू किए गए किसान आंदोलन को छह महीने पूरे होने पर SKM ने देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है.