देश और दुनिया की तमाम खबरें सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. राजनीति से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, इसके बावजूद एहतियात के तौर पर दिल्ली, केरल जैसे राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं कई राज्यों धीरे-धीरे छूट भी दी जाने लगी है.
हरियाणा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 71 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
कुल सक्रिय मामले: 12,688
कुल मामले: 7,60,019
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कर्नाटक में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया
कर्नाटक राज्य में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री बीएस येदुप्पा ने कहा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए ये कदम उठाया गया.
विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर BSP से निष्कासित
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर BSP से निष्कासित किए गए.
दिल्ली: 500 से भी कम आए नए कोरोना केस
दिल्ली में कोविड केस लगातार घट रहे हैं. आज नए कोरोना केस 500 से भी कम आए हैं.