देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोरोना के केसों में कमी आ रही है, लेकिन इससे कुल मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है. देश में ताऊ ते तूफान के बाद अब यास तूफान ने भी दस्तक दे दी है, जिसे देखते हुए ओडिशा के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. योग गुरु रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी पर सवाल उठाते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से सवाल पूछे हैं. वहीं, संबित पात्रा के 'टूलकिट विवाद' में 'मैनिपुलेटेड मीडिया' टैग नहीं हटाने पर सरकार ने ट्विटर को नोटिस भेजा. इन सभी मु्द्दों पर आज हमारी नजर होगी.
सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नए चीफ होंगे
सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नए चीफ होंगे. वे महाराष्ट्र के DGP रह चुके हैं. जायसवाल की नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है. ये 1985 बैच के IPS अफसर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
असम के शहरी इलाकों में कर्फ्यू 5 जून तक बढ़ा
असम सरकार ने शहरी इलाकों में कर्फ्यू अब 5 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी दुकानें, व्यवसायिक स्थल और सरकारी-प्राइवेट दफ्तर सभी दिन 1 बजे बंद हो जाएंगे.
MP में 11 लाख श्रमिकों के खातों में 113 करोड़ की राशि ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में कोरोना सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 11 लाख 28 हजार निर्माण श्रमिकों के खातों में 112 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित (ट्रांसफर)की. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माण श्रमिकों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा है कि- "आगामी एक जून से प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जाएगा."
चक्रवात 'यास'- बंगाल में 9 लाख लोग तटीय इलाकों से निकाले गए
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि भीषण चक्रवात 'यास' से तबाही कम हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में तटीय इलाकों से 9 लाख से अधिक लोगों को निकालकर उन्हें विभिन्न चक्रवात शिविरों, खाली पड़े स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सरकारी स्थानों पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तूफान के दौरान और बाद में राहत व बचाव कार्य में सीधे तौर पर लगे तीन लाख लोगों को लेकर राज्य सरकार ने मास्टर प्लान बनाया है.