ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊःअखिलेश ने किया इनाम का ऐलान,देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में 

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बंगला विवादः अखिलेश बोले, तोड़फोड़ करने वाले का नाम बताओ, 11 लाख इनाम ले जाओ

जनेश्वर मिश्र की 86वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी बंगले में तोड़फोड़ का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि जब मैंने घर खाली किया तो उसी रात कुछ लोग कुदाल और हथौड़ा लेकर मेरे बंगले में गए थे. अखिलेश ने कहा कि अगर कोई पत्रकार बता देगा कि उस रात हथौड़ा लेकर कौन गया था, तो समाजवादी लोग उसे 11 लाख का इनाम देंगे.

अखिलेश ने बंगले में अवैध निर्माण पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमसे जो घर छीना गया, वो हमारा नहीं, सरकारी था. इसमें कोई अवैध निर्माण नहीं कराया गया. हर काम के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया था. उन्होंने इसकी प्रतियां भी पत्रकारों को दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंक्शन का नाम बदलने से ट्रेनें लेट चलना बंद नहीं होंगी: राजभर

योगी सरकार में साझेदार पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी ही सरकार और सहयोगी दल पर निशाना साधा है. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुगलसराय जंक्शन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर लोकार्पण किया और इधर लखनऊ में राजभर ने नाम बदलने पर ही सवाल उठा दिया. राजभर ने कहा कि मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने से ट्रेनें लेट चलना बंद नहीं होंगी और न ही नाम बदलने से विकास होगा.

राजभर ने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण का वर्गीकरण करने के लिए अमित शाह ने 20 मार्च को दिल्ली में और 11 अप्रैल को लखनऊ में भरोसा दिया था लेकिन, अभी तक कोई प्रगति नहीं दिख रही है. राजभर ने कहा कि इस बैठक में 66 जिलों के अति पिछड़े कार्यकर्ता बुलाए गये हैं. अमर सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर राजभर ने कहा कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर अभी हमारा कुछ भी तय नहीं हुआ है. हम पहले से क्या बता दें लेकिन, अगर अमर सिंह खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताएं तो उस पर विचार किया जा सकता है.

0

बदला मुगलसराय स्टेशन का नाम, अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम अब बदल गया है. इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नाम आधिकारिक रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हो गया है. रविवार को चंदौली जिले में स्थित इस रेलवे स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने किया.

उत्तर प्रदेश सरकार ने रेल मंत्रालय से मुगलसराय स्टेशन का नाम आरएसएस विचारक पंडित दीन दयाल उपाध्याय से जोड़ने का प्रस्ताव इसी साल जून में दिया था. इसके बाद रेल मंत्रालय ने प्रस्ताव संसद में रखा. संसद में प्रस्ताव पास होते ही 18 जून को ही राज्य सरकार ने नाम बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुन्ना बजरंगी मर्डर केस: कारागार सुधार समिति ने देखा जेल में कैसे पहुंची पिस्टल

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद कारागारों में सुधार के लिए गठित की गई सुधार समिति ने रविवार को बागपत कारागार का औचक निरीक्षण किया. समिति के अध्यक्ष और पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, सदस्य पूर्व अपर महानिदेशक कारागार हरिशंकर और अपर महानिरीक्षक कारागार डॉ. शरद कुलश्रेष्ठ ने करीब साढ़े तीन घंटे तक जेल की व्यवस्था देखी. हत्या में इस्तेमाल पिस्टल जेल में कैसे पहुंची, इसका पता लगाने का प्रयास किया गया और आगे जेल में कोई घटना न हो, इसके लिए रणनीति बनाई गई.

पूर्व डीजीपी का कहना है कि जेल की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए जल्द ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो सबसे पहले समिति के सदस्यों ने डीएम ऋषिरेंद्र कुमार और एसपी जय प्रकाश के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने जेल का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने जेल स्टाफ से मुन्ना बजरंगी हत्याकांड से संबंधित जानकारी भी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवरिया बालिका गृह से सेक्स रैकेट का खुलासा

बिहार के मुजफ्फरपुर की तरह प्रदेश के देवरिया में भी गर्ल्स शेल्टर होम से सेक्स रैकेट संचालित होने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संस्था से 24 बच्चों और महिलाओं को मुक्त कराते हुए उसे सील कर दिया गया है. संचालिका, अधीक्षक समेत तीन को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि 18 बच्चे अभी भी संस्था से गायब हैं, जिनके बारे में जानकारी की जा रही है.

मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित गर्ल्स शेल्टर होम, बाल गृह शिशु, देवरिया की मान्यता को शासन ने स्थगित कर दिया था. इसके बाद भी संस्था में बालिकाओं, शिशु और महिलाओं को रखा जा रहा था. रविवार को बालिका गृह से बेतिया बिहार की रहने वाली एक बालिका प्रताड़ना के चलते भाग निकली. वह महिला थाने पहुंची और थानाध्यक्ष से आपबीती बताई. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने संस्था से 24 बच्चों, महिलाओं को मुक्त कराया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×