ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: योगी पर अखिलेश का तीखा वार, आंधी-तूफान से 73 लोगों की मौत

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी कर्नाटक छोड़ यूपी की जनता के बीच आएं, वरना वहीं मठ बना लें: अखिलेश

कर्नाटक में चुनाव प्रचार पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा,

CM को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था. जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, ना कि कर्नाटक की राजनीति के लिए. इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को आए तूफान की वजह से अभी तक कम से कम 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 91 व्यक्ति घायल हुए हैं. अखिलेश ने इससे पहले ट्वीट किया कि प्रदेश में आंधी-तूफान से 64 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मैं हर प्रदेशवासी और अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने के लिए आगे आएं. हमारे प्रदेश के लिए संकट का समय है, हम सबको मिलकर खड़ा होना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में आंधी-तूफान से 73 लोगों की मौत, 91 घायल

उत्तर प्रदेश में आये आंधी-तूफान के कारण हुए हादसों में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गयी हैं. करीब 91 लोग घायल हो गये हैं. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें आगरा जिले में हुई जहां 43 लोगों की मौत हो गयी. और 51 जख्मी हो गये.

जिले में इस प्राकृतिक आपदा से सैकड़ों जानवरों की भी मौत हुई है. जबर्दस्त आंधी-तूफान की वजह से कई मकान ध्वस्त हो गये, पेड़ गिर गये और बिजली के खम्भे उखड़ गये.

प्रभावित जिलों में बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, मथुरा, कानपुर, सीतापुर, मिर्जापुर, संभल, बांदा, कन्नौज, रायबरेली और उन्नाव शामिल हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे व्यक्तिगत तौर पर राहत कार्य की निगरानी करें और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करायें.

मौसम केन्द्र ने अगले 48 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने और कुछ जगहों पर बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

सोर्स- भाषा

दलित बस्ती में लगी अंबेडकर प्रतिमा तोड़ी

उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता की मूर्तियां खंडित करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. कुछ दिनों की शांति के बाद गुरुवार को जनपद बस्ती के नगर बाजार थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ दी.

मूर्ति तोड़ने से नाराज आक्रोशित लोगों को पुलिस ने शांत कराया और प्रतिमा की मरम्मत कराई. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी के हरिजन टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है, जिसे बुधवार देर रात किसी वक्त अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा खंडित देखी तो मौके पर जुट गए और रोष प्रकट करने लगे. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात है.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार पर फिर बरसे मंत्री राजभर

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा वार करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सीधे मुख्यमंत्री से है और इसका फैसला सिर्फ अमित शाह ही करेंगे.

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने रसड़ा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में 'रामायण' का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,

लव और कुश की राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न से लड़ाई सिद्धांत को लेकर हुई थी. महर्षि वाल्मीकि ने हस्तक्षेप कर उनके बीच युद्ध को रोका था. हमारी लड़ाई मुख्यमंत्री से है, बीच में आकर फैसला अमित शाह कराएंगे.

राजभर ने बाद में हालांकि अपने बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि उसे जनता की भावनाओं को लेकर आईना दिखा रहे हैं.

गौरतलब है कि राजभर की पार्टी 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' ने पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और उसके कोटे के चार विधायक जीते थे.

राजभर पहले भी मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों योगी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि बीजेपी नेतृत्व ने (तत्कालीन) सांसद योगी को मुख्यमंत्री बनाकर 325 विधायकों की उपेक्षा की है.

इसके अलावा वह कई और मुद्दों को लेकर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे. बाद में लखनऊ आए शाह ने मुख्यमंत्री और राजभर के साथ बैठक की थी, जिसके बाद राजभर मान गए थे.

सोर्स- दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनाज मंडी सहायक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी के अनाज मंडी सहायक को एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार-निरोधी दस्ता) टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अनाज मंडी सहायक नोएडा के एक व्यापारी से दुकान का लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

एंटी करप्शन टीम को दादरी क्षेत्र में व्यापारियों से रिश्वत लिए जाने की शिकायत काफी समय से मिल रही थी. इस बीच नोएडा निवासी आढ़ती देवराज से देवला मंडी में दुकान का लाइसेंस बनाने के लिए दादरी के नवीन अनाज मंडी कार्यालय के अनाज मंडी सहायक रवींद्र कुमार ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन दस्ते से की थी.

आरोपी अनाज मंडी सहायक रवींद्र कुमार शर्मा ने व्यापारी को लाइसेंस देने के कार्यालय बुलाया था, तभी एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर मंडी सहायक को रंगे हाथ पचास हजार रुपये लेते हुए पकड़ा.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस और स्वाट टीम ने नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव के बजरंग पुरवा से अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले में एक कारीगर और एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि शहर कोतवाली की पुलिस और स्वाट टीम ने अपनी संयुक्त कार्रवाई में तिंदवारा गांव के अवैध असलहा बनाने वाले कारीगर संजय कोरी को पहले हिरासत में लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव के बजरंग पुरवा में छापा मार कर लंबे समय से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया.

इसमें एक बंदूक और एक दर्जन बने-अधबने तमंचों के साथ असलहा बनाने के उपकरण और 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि संजय असलहा बनाया करता था और कबौली गांव का खलील खां उनकी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में तस्करी करता था. दोनों अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट की धारा-25/3 के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है.

सोर्स- IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×