16 IAS अफसरों के तबादले, नौ जिलों के डीएम बदले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 16 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें रामपुर समेत नौ जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. साथ ही खाली चल रहे चित्रकूट के कमिश्नर पद पर महोबा के डीएम राम विशाल मिश्रा को तैनात किया गया है. निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादले की संभावना थी. इसका सिलसिला अब शुरू हो गया है.
ये पहला मौका नहीं है जब सरकार ने इस तरह से आईएएस अफसरों का तबादला किया हो. बता दें कि इसी महीने में प्रदेश सरकार ने 28 आईएएस अधिकारियों और आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया था.
सोर्स- दैनिक जागरण
अमेठी में 2 पक्षों में मारपीट, 1 की मौत
कासगंज में भड़की हिंसा की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में दो समूहों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. अमेठी में दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोलीमार हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, अमेठी के जगदीशपुर में ब्लॉक कार्यालय के पास विजया बैंक के सामने मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच कई राउंड गोली चलने की घटना हुई, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
सोर्स- IANS
कासगंज हिंसा के बाद DGP ने निर्देश जारी किए, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी ओ.पी सिंह ने कासंगज में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का निर्देश जारी किया है. पुलिस महानिदेशक की ओर से सोमवार देर रात जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी सांप्रदायिक तनाव के बाद मामले में दोषियों का अतिशीघ्र पता लगाकर कार्रवाई की जाए.
साथ ही केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांग कर पूछा है कि प्रदेश सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए. वहीं हिंसा से तनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
सोर्स - IANS
50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने हापुड़ कोतवाली इलाके में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश मोहन पासी को मार गिराया है. टीम को मौके से एक पिस्टल और 9 एमएम की मैगजीन बरामद की है. वहीं मौके से एक बदमाश भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है. मारा गया बदमाश आजमगढ़ जिले के जहानागंज इलाके के समशुद्दीनपुर का रहने वाला था.
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम को खबर मिली थी कि 50 हजार रुपए का इनामी अपने साथियों से मिलने हापुड़ कोतवाली इलाके में आने वाला है. इस सूचना पर एसटीएस टीम ने कोतवाली पुलिस की मद्द से इलाके की घेराबंदी कर ली. मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को टीम ने रोका, लेकिन वह पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे.
सोर्स- IANS
मस्जिद के पास मिला युवक का खून से सना शव
उत्तर प्रदेश में हाथरस में एक मस्जिद के पास संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का शक जताया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी स्थित मस्जिद के बाहर खून से लथपथ युवक अमित गौतम का शव पड़ा मिला. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर एसपी समेत पुलिस बल पहुंचा और पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोर्स- IANS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)