ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः अखिलेश यादव का योगी पर तंज, आलू किसानों का होगा पंजीकरण

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज- ‘अब तो हो गई बराबरी’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर महोत्सव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सैफई महोत्सव पर सवाल उठाती थी. लेकिन अब बीजेपी सीएम योगी के शहर गोरखपुर में महोत्सव आयोजित कर रही है. अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो बराबरी हो गई है.

अखिलेश ने कहा, ‘हम लोग तो कला को पसंद करने वाले हैं, हमें गोरखपुर महोत्सव पर आपत्ति नहीं है. लेकिन जब महोत्सव हो रहा है तो सैफई से अच्छा होना चाहिए.’

अखिलेश ने बाराबंकी में लोगों की मौत पर कहा कि हमारी सरकार में जब जहरीली शराब से ऐसी घटना होती थी तो बीजेपी वाले सवाल उठाते थे. यह घटना बड़ी है. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव में सपा से गठबंधन पर बोले राजबब्बर, राहुल ही लेंगे फैसला

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ही करेंगे. राज बब्बर से जब पूछा गया कि अखिलेश यादव गठबंधन को लेकर संकेत दे रहे हैं, लेकिन क्या कांग्रेस इसके लिए तैयार है?

इस पर राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव घनिष्ठ मित्र हैं. लिहाजा, गठबंधन पर फैसला भी राहुल गांधी को ही करना है. राजबब्बर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं कि राहुल गांधी जो भी फैसला लेंगे उस पर पार्टी आगे चलेगी.

राजबब्बर ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हमारे सामने ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. रिश्ते इसलिए नहीं होते कि क्या लिया और क्या दिया. रिश्ते निभाए जाते हैं. राहुल और अखिलेश के बीच रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण, मित्रतापूर्ण हैं.

मुख्तार असांरी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, वापस भेजे गए जेल

पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई से गुरुवार को डिस्चार्ज कर
दिया गया है. अंसारी को बीते मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद पीजीआई में भर्ती कराया गया था.

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बांदा जेल भेज दिया गया है. इस बीच मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार के मंत्रियों के दबाव में उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.

इससे पहले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को वापस बांदा जेल भेजने का आदेश गृह विभाग ने सीएम के निर्देश पर जारी किया. दरअसल,
मुख्तार अंसारी को पिछले दिनों हार्ट अटैक की संभावना के मद्देनजर जेल से पहले बांदा अस्पताल फिर यहां से एसजीपीजीआई रैफर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलू किसानों का होगा पंजीकरण

आलू किसानों के हित के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब उद्यान विभाग के जरिये आलू किसानों का पंजीकरण किया जाएगा और सभी प्रकार के लाभ सीधे किसानों के खाते में दिये जाएंगे. दूसरे राज्यों में आलू मूल्य का तुलनात्मक अध्ययन कर लाभकारी मूल्य निर्धारित किये जाने के लिए प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंप दी गई है.

गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कमेटी ने यह फैसला किया. प्रदेश में आलू किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. कमेटी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन मंत्री दारा सिंह चौहान और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हैं. विधान भवन में गुरुवार को हुई पहली बैठक में केशव के साथ दारा सिंह चौहान और राजेश अग्रवाल के अलावा विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. मौर्य ने अफसरों को हिदायत दी है कि शीतगृहों में आलू भंडारण के समय समस्या न हो और अनावश्यक लाइन न लगे. सभी जिलाधिकारियों को इसके लिए अलग से निर्देश जारी होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में सीएम योगी करेंगे यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी का कैंपस दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो गया है. दिन में लगभग बारह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कोने-कोने से आने वाले युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधन के लिए मंच के पीछे विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इंटरनेट के माध्यम से स्क्रीन को प्रधानमंत्री कार्यालय से जोड़ दिया गया है.

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमला दिनभर यूनिवर्सिटी कैंपस में ही डटा रहा. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा, संबोधन के लिए तैयार मुख्यमंत्री के मंच, युवाओं के ठहरने की व्यवस्था, हेलीपैड आदि चीजों का निरीक्षण किया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. कार्यक्रम में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है अधिकारियों ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×