योगी सरकार का एक साल: चार लाख नई भर्तियों का ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया. 'एक साल, नयी मिसाल' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही विभिन्न विभागों में 4 लाख भर्तियां शुरू करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त हो गया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार 64 विभागों में 4 लाख भर्तियां लेकर आ रही है. पुलिस, माध्यमिक, बेसिक शिक्षक, अधिशासी अधिकारी, लेखपाल जैसे पद हैं. हमने पारदर्शी तरीके से इन भर्तियों को करने की व्यवस्था की है. पिछली सरकारों की तरह इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होगी.
सोर्स- प्रभात खबर
योगी सरकार का एक साल : एंटी करप्शन पोर्टल लांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर 'एंटी करप्शन पोर्टल' लॉन्च किया. इस वेबपोर्टल पर कोई भी व्यक्ति ऑडियो, वीडियो भेजकर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकता है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी एक साल की उपलब्धियां गिनायी. प्रदेश सरकार ने अपने एक साल पूरे होने पर नया नारा 'एक साल नई मिसाल' तैयार किया है. इस संबंध में सरकार ने एक पुस्तिका भी जारी की.
योगी ने कहा, ''सरकार भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया अपना रही है. पिछले एक साल में 192 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त रहने पर कार्रवाई की गयी है. एंटी करप्शन पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार का खात्मा हो. प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार संबंधी वीडियो अगर उस पर अपलोड कर दे तो उस पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे. भ्रष्टाचार, गुंडाराज और अराजकता की पूर्व की सरकारों के अनैतिक कार्य हमने खत्म किए. हमने विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है.''
सोर्स- भाषा
झूठ बोलने में बीजेपी का आत्मविश्वास गजब का : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के 'एक साल, नई मिसाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दावे तो बड़े-बड़े किए लेकिन, जमीनी हकीकत पर एक भी दावा नहीं ठहर सका है. झूठ बोलने में इस पार्टी का आत्मविश्वास गजब का है.
अखिलेश यादव ने कहा,
बीजेपी सरकार के पास एक साल में अपना काम गिनाने के नाम पर कुछ भी नहीं है. पूरे साल बीजेपी सरकार समाजवादी सरकार के कामों की नुक्ताचीनी तो करती रही, सच तो ये है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार समाजवादी सरकार की योजनाओं को ही अपना बताती रही.
उन्होंने कहा, “समाज का हर वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है. किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक, महिला, व्यापारी, गरीब सभी में इस सरकार के कामकाज से गहरा असंतोष और आक्रोश है. गोरखपुर-फूलपुर का लोकसभा उपचुनाव इसका प्रमाण है.”
सोर्स- दैनिक जागरण
गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में RTO के दो अफसर गिरफ्तार
इटावा जिले में वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाने के मामले में परिवहन विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इटावा के एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों की मिली भगत से वाहनों के फर्जी कागजात तैयार करने की सूचना मिली थी.
छानबीन के दौरान पता चला कि प्रदीप गुप्ता नाम का शख्स इटावा के एआरटीओ प्रशासन हिमांशु जैन और एआरटीओ प्रवर्तन मोहम्मद अजीम की मिली भगत से उनके नाम पर खुद वाहनों के प्रपत्र अवैध धन लेकर निर्गत कर रहा है. और खुद चालान भी काटकर लोगों से पैसे एैंठ रहा है.
पुलिस छापेमारी और मामले की जांच को लेकर रविवार को एआरटीओ कार्यालय पहुंची, तो वह खुला हुआ था और प्रदीप वहां बैठकर कागजी कार्यवाही करता पाया गया. इस पर उसे पकड़ लिया गया. प्रदीप ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि जो दस्तावेज बरामद हुए वे उसने ही तैयार किये हैं.
इस मामले में प्रदीप, एआरटीओ प्रवर्तन मोहम्मद अजीम, एआरटीओ प्रशासन हिमांशु जैन तथा लिपिक बेबी उर्फ उरूसा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.
मामले की अभियुक्त बेबी के मकान से 6,19,020 रूपये, जेवरात, सफेद धातु के बिस्किट और वाहन संबंधी विभिन्न प्रपत्र और अभियुक्त प्रदीप गुप्ता के मकान से 19,41,451 रूपये नकद, काफी मात्रा में जेवरात तथा सम्पत्ति के कागजात बरामद हुए हैं.
सोर्स- भाषा
ये भी पढ़ें-
Qपटनाः लालू यादव दोषी करार, सीएम बोले-भ्रष्टाचार से समझौता नहीं
बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बेमतलब साबित हो रहा है. अतरहट गांव में दूसरी बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने मारपीट कर मासूम बच्चियों के साथ महिला को घर से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि अतरहट गांव की महिला निर्मला देवी (26) ने रविवार को अपनी दो बच्चियों के साथ उनके कार्यालय में आकर शिकायत की. महिला का आरोप है कि उसकी एक बेटी के बाद 20 जनवरी 2018 को दूसरी बच्ची मायके में पैदा हुई. जब मासूम बच्ची के साथ वह अपने ससुराल गई तो पति धीरेंद्र सिंह और ससुराल वालों ने पहले मासूम बच्ची की हत्या का दबाव बनाया. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन लोगों ने उसे मारपीट कर दोनों बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया.
एएसपी ने बताया कि इस मामले में चिल्ला पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
सोर्स- IANS
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)