ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:PM मोदी का नोएडा दौरा,कुख्यात मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी का आज से उत्तर प्रदेश दौरा, आज पहुंचेंगे नोएडा

लोकसभा में सीटों के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तेज हो गए हैं. 2019 चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आने वाले 20 दिनों में यूपी के अलग-अलग इलाकों में 4 दौरा करेंगे. इसकी शुरुआत आज नोएडा से हो रही है.

प्रधानमंत्री आज नोएडा आएंगे. वह दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सैमसंग के नए प्लांट का दौरा करेंगे. ये प्लांट साल 2005 में ही बना था, लेकिन अब कंपनी ने इसके विस्तार किया है. रविवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में सुरक्षा इंतजामों और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.

नोएडा के सेक्टर-81 में यह नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है. सैमसंग की इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण अनुमानित है. यहां अभी 2.5 लाख मोबाइल फोन रोज बनते हैं.

सोर्स- हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या

पूर्वांचल का कुख्यात बदमाश प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई है. आज ही पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी.

मुन्ना बजरंगी को रविवार को ही झांसी जेल से बागपत लाया गया था. जिसके बाद जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. जेल में माफिया की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल साइट पर टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सोशल साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी करने के मामले में संगमनगरी के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी.

इलाहाबाद के ग्राम डीही के शैलेष शुक्ला ने बीती सात जुलाई को फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी पर कथित अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसके बाद यह पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने खुद मामले को संज्ञान मे लेकर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ धारा 504, 501 और 66 आइटी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है जाच पड़ताल जारी है.

इस मामले में पंकज का कहना है कि सात जून को साथियों के साथ मेड़ पर मोबाइल रखकर क्रिकेट खेल रहा था. वहां से गांव में एक दावत में चला गया. वहां पर ही ध्यान आया कि मेरा मोबाइल क्रिकेट स्थल पर छूट गया है. वापस आया तो मोबाइल वहीं मिल गया. कुछ देर बाद देखा तो किसी ने मेरे मोबाइल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. उसे फौरन डिलीट कर दिया.

सोर्स- दैनिक जागरण

ये भी पढ़ें-

Qपटनाः गिरिराज पर नीतीश का कटाक्ष, इलाज कराकर  वापस लौटे लालू यादव

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शौच के लिए गई छात्रा से सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफतार

बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में दो युवकों ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करके उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. घरवालों से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गये. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली के एसपी (देहात) सतीश कुमार ने बताया कि छात्रा के घर में शौचालय नहीं है. दोपहर वह शौच के लिए गांव के किनारे तालाब पर गयी. इस बीच गांव के दो शख्स पहुंच गए. दोनों ने किशोरी को अगवा कर लिया और उसे तालाब से खींचकर गन्ने के खेत में ले गए और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.

छात्रा ने घरवालों को आपबीती सुनाई. घटना की पूरी जानकारी लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी. एसपी देहात कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडी तिवारी की सेहत काफी गंभीर, बेटे ने कहा- किडनी नहीं कर रही काम

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की हालत काफी गंभीर है. तिवारी को दिल्‍ली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. एनडी तिवारी के बेटे के मुताबिक एनडी तिवारी को किडनी फेल होने की वजह से डायलीसिस पर रखा गया है.

उनके बेटे शेखर ने एक बयान में कहा कि ब्रेन हेमरेज के बाद पिछले साल सितंबर से अस्पताल में भर्ती 92 साल के नारायण दत्त तिवारी को खून भी चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उनका हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया है. उन्होंने कहा, ‘एनडी तिवारी की स्थिति अत्यंत गंभीर है. उनके डॉक्टर ने कहा कि उनके पेट में संक्रमण है और बीती रात उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया.’

सोर्स- न्यूज 18

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में मां-बेटी ने जहर खाकर दे दी जान, राशनकार्ड कर दिया गया था कैंसिल

उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित रूप से गरीबी और भूख से जूझ रही एक महिला ने अपनी बेटी को जहर खिलाने के बाद खुद भी खा लिया. इस वारदात में दोनों की मौत हो गयी.

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक उनका गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को मिलने वाला राशनकार्ड बना हुआ था, जिसे निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद उनके पास राशन नहीं था. दूसरी बेटी रेखा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि आर्थिक तंगी में उसकी मां ने घातक कदम उठाया है. ग्रामीण उसकी मां की मदद करते थे, लेकिन इन दिनों उनके सामने खाने के लाले पड़ गये थे.

इस बीच, बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला और उसकी बेटी की मौत भूख से नहीं हुई है. आधार कार्ड ना होने के कारण उनका राशन कार्ड निरस्त हो गया था, मगर उसे नियमित रूप से राशन मिल रहा था. इस सवाल पर कि जब राशन कार्ड निरस्त हो गया था, तो उन्हें राशन कहां से मिल रहा था, जिलाधिकारी ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया.

सोर्स- प्रभात खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×