आरएलडी की इफ्तार पार्टी में अखिलेश और मायावती को न्योता
कैराना में उपचुनाव की जीत से उत्साहित राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी के विरोध में विपक्ष को एकजुट बनाये रखने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. गठबंधन फॉर्मूले में विस्तार देने के लिए छह जून को आरएलडी मुख्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत कई नेताओं को न्योता भेजा गया है.
इफ्तार पार्टी की जानकारी देते हुए आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद ने बताया कि इफ्तार में जयंत चौधरी के अलावा कैराना की नवनिर्वाचित सांसद तबस्सुम भी शामिल होंगी.
मुजफ्फरनगर दंगे के बाद जिला और स्थानीय स्तर पर भी इफ्तार जैसे कार्यक्रम बंद हो गए थे. जाट-मुस्लिम तनाव कैराना जीत के बाद कम होने का दावा करते हुए प्रवक्ता सुनील रोहटा ने कहा कि किसानों की बेकाबू होती समस्याओं ने संप्रदाय टकराव को कमजोर किया. सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता के दबाव में गैर बीजेपी दलों में एकजुटता दिखने लगी है.
सोर्स- दैनिक जागरण
मुजफ्फरनगर दंगा मामला: बालियान, साध्वी प्राची के खिलाफ गैरजमानती वारंट
मुजफ्फरनगर की कोर्ट ने बीजेपी नेता संजीव बालियान और साध्वी प्राची के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. ये वारंट 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले के संबंध में कोर्ट में हाजिर ना होने के चलते जारी किया है. इस मामले में बलियान और साध्वी प्राची के अलावा बीजेपी विधायक उमेश मलिक और दो अन्य भी शामिल हैं.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुर शर्मा ने गैरजमानती वारंट जारी करके आरोपियों से 22 जून को अदालत में पेश होने को कहा.
बिजनौर सांसद भारतेंदु सिंह , उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा और विधायक संगीत सोम भी इस मामले में आरोपी हैं.
अभियोजन ने कहा कि वे भी अदालत में कल पेश नहीं हुए थे. अभियोजन के मुताबिक, आरोपियों पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने , लोक सेवकों की ड्यूटी में बाधा डालने और दोषपूर्ण तरीके से रोकने के आरोप हैं. आरोपियों ने अगस्त 2013 में कथित रूप से ‘‘ महापंचायत '' में भाग लिया था और अपने भाषणों से हिंसा भड़काई थी.
सोर्स- भाषा
अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट, 2 मरे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में अवैध रूप से घर में रखे गए पटाखों के भंडार में विस्फोट हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. काकोरी के सैथा गांव के एक घर में विस्फोट हुआ. राहत अभियान जारी है, लेकिन दो मंजिला इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. विस्फोट के कारण आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
घर के मालिक संजय लोधी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नसीर और उनके बेटे मुशीर को घर किराए पर दिया था. संजय ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वे अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करते थे.
ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि विस्फोट के समय नसीर और उसकी पत्नी घर में मौजूद थे.
सोर्स- IANS
क्या मोदी कर रहे हैं मुसलमानों का ‘अंतरराष्ट्रीय तुष्टीकरण‘: अखिलेश
बीजेपी हमेशा से समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने ये आरोप बीजेपी पर लगाए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया की हाल की यात्रा पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि क्या पीएम का मुस्लिम देश का यह दौरा मुसलमान बिरादरी के ‘अंतरराष्ट्रीय तुष्टीकरण' की कोशिश है.
अखिलेश ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
बीजेपी समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. प्रदेश में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहते हैं कि वह हिंदू हैं और ईद नहीं मनाते. प्रधानमंत्री मोदी रमजान के इस महीने में इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा से लौटे हैं. तो क्या यह मुसलमानों के ‘अंतरराष्ट्रीय तुष्टीकरण‘ की कोशिश है?
अखिलेश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लोग इस पार्टी की वादाखिलाफी से नाराज हैं. अब जनता भी समझ गयी है कि ‘‘भूखे पेट ना भजन गोपाला.‘‘ बीजेपी अपने नेताओं को कोरी बयानबाजी करने से रोके.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले महीने मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की थी. इंडोनेशिया में वह वहां के राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ इस्तिकलाल मस्जिद भी गये थे और सम्मानस्वरूप दी गयी हरे रंग की चादर भी ओढ़ी थी.
सोर्स- भाषा
हरदोई में डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर में 7 की मौत
कन्नौज में सोमवार रात 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के करीब दो दर्जन मजदूर ट्रैक्टर अौर जुड़ी मिक्सर मशीन पर बैठकर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर अौर मिक्सर मशीन क्षतिग्रस्त होकर खाईं में पलट गई. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में पुलिस बल अौर क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर थे अौर कन्नौज के मानीमऊ से शटरिंग का काम करके वापस मल्लावां जा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)