कितने पढ़े हैं सीएम योगी? सरकार ने जवाब देने से किया इनकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने मुख्यमंत्री की शैक्षिक योग्यताओं और उनके राजधानी लखनऊ स्थित आधिकारिक आवास से संबंधित सूचनाओं को सूचना के अधिकार के तहत देने से इनकार कर दिया है. यह खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा की ओर से दायर की गई आरटीआई पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी और जन सूचना अधिकारी बसंत कुमार तिवारी द्वारा दिए गए एक जवाब से हुआ है.
संजय शर्मा ने बीते साल 5 मई को मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक आरटीआई अर्जी देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क्लास 8 से आगे की शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाणों की सुचना मांगी थी. साथ ही योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री आवास में कराये गए रेनोवेशन वर्क के खर्च का ब्यौरा, बिजली बिल और नगर निगम लखनऊ के बकाया टैक्स की धनराशि के बारे में सूचना मांगी थी.
इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी बसंत कुमार तिवारी ने संजय को एक पत्र भेजा है, जिसमें प्रशासनिक सुधार अनुभाग-2 की बात कही है और सूचना देने से मना कर दिया है.
आरटीआई एक्सपर्ट संजय का कहना है कि जन सूचना अधिकारी ने गलत आधार लेकर सूचना देने से मना किया है.
सोर्स- IANS
बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले 10 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 सदस्यों को जनपद एटा से गिरफ्तार किया है.
नकल माफियों के पास से बिना मुखपृष्ठ की 9 लिखी कॉपियां, दो खाली कॉपी, बिना मुखपृष्ठ की 18 कॉपी, इंटर अंग्रेजी प्रथम प्रश्न, कई कोश्चन बैंक, 18 प्रवेश पत्र, 12 पर्चियां आदि पाई गईं.
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार एटा के थाना सकीट स्थित मां गायत्री इंटरमीडिएट कॉलेज में छापा मारकर टीम ने 10 लोगों को नकल कराते पकड़ा. पकड़े गए लोगों में कॉलेज के प्रधानाचार्य गौरीशंकर, तेजेंद्र, विपिन कुमार, नेपाल सिंह, राज कुमार, राहुल, अजय सिंह, सुमित कुमार, रमन और दिलीप कुमार गुप्ता शामिल हैं. ये सभी लोग निर्धारित परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित कॉलेज में सॉल्वरों के माध्यम से छात्रा के प्रश्नप्रत्र हल कर रहे थे.
एटा पुलिस थाना सकीट में मुकदमा दर्ज कर सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
सोर्स- IANS
राष्ट्रोदय में बोले भागवत, विकास के लिए हर किसी को RSS से जुड़ने की जरूरत
मेरठ में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय स्तर का महासमागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम राष्ट्रोदय रखा गया था. इस महासम्मेलन में देशभर से स्वयंसेवकों का जमावड़ा लगा.
महासम्मेलन में आरएसएस पमुख मोहन भागवत ने कहा, समाज के उत्थान के लिए और उसके विकास के लिए सभी समुदाय के लोगों को आरएसएस से जुड़ने की जरूरत है. उन्होंने कट्टर हिन्दुत्व की परिभाषा करते हुए कहा, कट्टर हिन्दुत्व का अर्थ कट्टर सत्य निष्ठा और कट्टर अहिंसा का पालन करने वाला. भागवत ने कहा, भारत ने समय-समय पर विश्व को धर्म दिया है. हमारा देश एक है क्योंकि हमारे यहां वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र से लोग चलते हैं.
इससे पहले 2010 में केरल के कोल्लम में महासम्मेलन किया गया था.
सोर्स- प्रभात खबर
ट्रैक पार कर रहे 7 दोस्त ट्रेन की चपेट में आए, पांच की मौत
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली इलाके के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर पांच युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा रविवार रात हुआ. जब सात दोस्त रेलवे ट्रैक पार कर गांव जा रहे थे. इसी बीच रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें आ गईं. इससे सातों दोस्त उनकी चपेट में आ गए.
मृतकों की उम्र 14 और 16 वर्ष के बीच है. सातों दोस्त शादी में खाना बनाने का काम करते थे.
सोर्स- दैनिक जागरण
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस में आने से नाराज हुए पार्टी सचिव, छोड़ी पार्टी
नसीमुद्दीन सिद्दिकी के कांग्रेस में आने को लेकर कांग्रेस के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अवधेश सिंह ने विरोध जाहिर किया है. यही नहीं अवधेश सिंह ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी की इंट्री से खफा होकर पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है.
रविवार देर शाम अवदेश सिंह ने मीडिया से मुखातिब होकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये है. उन्होंने कहा कि है कि कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे व्यक्ति को पार्टी में लाकर सेकुलर विचारधारा से नाता तोड़ लिया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर जाती विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक खास जाति की महिलाओं का अपमान करने वाले के साथ वे उस दल में नही रह सकते है.
सोर्स- हिंदुस्तान
10 हजार का इनामी गिरफ्तार
मैनपुरी के बिछवां थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष बिछवां आरके सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर फर्दपुर तिराहा स्थित एक दुकान से काफी लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी पवन उर्फ मोनू उर्फ मोहन लाल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, 10 हजार का इनामी अभियुक्त पवन बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो कि पिछले लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. थाना बिछवां पुलिस को मिली सफलता पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
सोर्स- IANS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)