ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: राहुल समर्थक-BJP कार्यकर्ता भिड़े,19 Jan से लगेगा टोल टैक्स

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेठी में राहुल समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता दूसरे दिन भी भिड़े

कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने ससंदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का जहां मंगलवार को गौरीगंज और मुसाफिरखाना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. गौरीगंज में राहुल गांधी विरोधी नारों वाली तख्ती और बोर्ड लेकर हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकार्ताओं की कांग्रेस नेताओं से झड़प हो गई. हालत काबू में न आते देख पुलिस को लाठी भांजकर उन्हें खदेड़ना पड़ा.

राहुल के अपने संसदीय क्षेत्र में आने का विरोध कर रहे बीजेपी समर्थकों को जब पुलिस और प्रशासन ने हटाने की कोशिश किया, तो वो उन्हीं से भिड़ गए. इस बीच वहां पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी विरोधियों से टकराव हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 19 जनवरी से लगेगा टोल टैक्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें तय कर दी हैं. इसे 19 जनवरी की आधी रात से लागू किया जाएगा. यूपी एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

यूपी एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तुलना में एनएचआई से जाने पर 62 किमी की दूरी ज्यादा है. इसकी वजह से पेट्रोल पर 300 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. एनएचआई के रास्ते आगरा से लखनऊ यात्रा पर करीब 690 रुपये टोल पड़ता है, जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 25 फीसदी छूट के बाद कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन पर टोल 570 रुपये तय किया गया है.

0

20 जनवरी के बाद धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 20 जनवरी के बाद धर्मस्थलों से बिना अनुमति वाले लाउडस्पीकरों को हटा दिया जाए. साथ ही उनपर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. नए नियमों के तहत प्रदेश में सभी धर्मस्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने के लिए प्रशासन की अनुमति लेना जरूरी है.

प्रमुख गृह सचिव अरविंद कुमार ने पहले सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और सार्वजनिक स्थलों को लाउड स्पीकर बजाने के लिए 15 जनवरी तक अनुमति लेने का निर्देश दिया था. इससे पहले हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को राज्य में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण में नाकामी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि क्या प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों या दूसरे सार्वजनिक जगहों पर लगे लाउडस्पीकर इजाजत के बाद लगाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में राजस्व संग्रह अमीनों का बहिष्कार शुरू

उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग के संग्रह अमीन 11 मांगों को लेकर तीन दिन का बहिष्कार मंगलवार से शुरू कर दिया है. इस वजह से प्रदेश की सरकारी रिकवरी पर असर पड़ा है. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 2016 में प्रदेशव्यायी आंदोलन के बाद प्रमुख सचिव राजस्व के साथ हुई वार्ता पर बनी सहमति के बाद आंदोलन कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन अभी तक ग्रेड वेतन में बढ़ोतरी, पदनाम बदलने जैसे मुद्दों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

संगठन के महामंत्री इंद्रपाल तिवारी ने कहा कि 2016 में ही फिर आंदोलन करने पर लिखित रूप से 2 महीने का समय शासन और परिषद ने लिया था, लेकिन इस समय में भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से लोगों में व्यापक रूप से सरकार के प्रति आक्रोश पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में तीन दिन काम नहीं किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फतेहपुर: मदरसे में युवक ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में स्थित मदरसे में 20 साल के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रदीप वहां खाना बनाने का काम करता था. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे जब लोग अपने काम में बिजी थे, उसी समय प्रदीप ने कमरे के अंदर अंगोछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक के साथी रमेश ने बताया कि प्रदीप का काम सिर्फ खाना बनाने का था, जिसके लिए उसे हर महीने सैलेरी भी दी जाती थी. वो पिछले करीब तीन महीनों से बोरिंग का काम कर रहे थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×