ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: गुजरात में 25 को शपथ, GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल!

सुबह की बड़ी और अहम खबरें फटाफट...

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात की नई सरकार 25 दिसंबर को ले सकती है शपथ

गुजरात विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत के बाद बीजेपी में जश्न का मौहाल है. अब बीजेपी गुजरात में नई सरकार गठित करने के लिए 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकती है. इस दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बर्थडे भी है.

हालांकि अभी पार्टी में राज्य का मुख्यमंत्री के नाम पर विचार विमर्श चल रहा है. बीजेपी इस बार राज्य का नेतृत्व विजय रूपाणी की जगह किसी और को सौंप सकती है. गुजरात के वर्तमान सीएम विजय रूपाणी ने एक बयान में कहा, "पार्टी का संसदीय बोर्ड ही मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला करेगा.''

गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीटों में से बीजेपी ने 99 सीट हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने मिलकर 80 सीटें जीती.

सोर्स- NDTV

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल को GST में लाने के लिए जेटली-चिदंबरम तैयार

पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों के दाम में 10 रुपए से ज्यादा की कमी हो सकती है. अभी पेट्रोल और डीजल पर करीब 50 फीसदी तक टैक्स है, जीएसटी के दायरे में लाने से ये घटकर 28 फीसदी ही रह जाएगा.

राज्यसभा में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और मौजूदा वित्तमंत्री अरुण जेटली दोनों ने माना कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए. जेटली ने कहा वो भी चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी में लाया जाए. इस पर चिदंबरम ने कटाक्ष किया कि फिर आपको ऐसा करने से रोका किसने हैं? पूर्व वित्तमंत्री ने कहा 19 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं अब तो सरकार के लिए सहमति बनाना भी आसान है.

इस पर मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में है. इस मसले पर राज्‍यों की आम सहमति का इंजतार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्‍मीद है कि राज्‍य इस मसले पर सहमत हो जाएंगे.

0

IPL 2018: 27-28 जनवरी से बेंगलुरु में होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी का समय करीब आ रहा है. अगले साल 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी का ऐलान किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में 27 और 28 जनवरी को होगी. जहां खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी." इस साल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के प्रतिबंध के बाद हिस्सा ले रही हैं. नीलामी में एक टीम की कीमत 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दी गई है. इसके अलावा एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेट्रो हादसे पर दिल्ली सरकार ने DMRC से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर ट्रायल के दौरान हुए हादसे पर दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

मेट्रो रेल के किराए में बढ़ोतरी के बाद से डीएमआरसी और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी बनी हुई है. डीएमआरसी ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि बोटैनिकल गार्डन-कालकाजी के बीच मेजेंटा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना का मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

डीएमआरसी के नियमों के मुताबिक जैसे ही ट्रेन को वर्कशॉप में लाया जाता है उसके ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम को बंद कर दिया जाता है ताकि ट्रेन और ब्रेक सहित उसकी जांच की जा सके. इसके बाद जब ट्रेन को परिचालन के लिए तैयार किया जाता है. उस समय डिपो में ट्रेन के रखरखाव का काम करने वाले कर्मचारी ही ब्रेक की जांच करते हैं. इस दौरान वर्कशॉप में ट्रेन का ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम काम नहीं करता है. डीएमआरसी ने कहा, ऐसा लगता है कि इस नियम का पालन नहीं किया गया, जिस वजह से ये हादसा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20

खेल के तीनों फॉर्मेट्स में लगातार सीरीज जीत रही टीम इंडिया की नजरें एक और सीरीज जीत पर हैं. भारत-श्रीलंका के बीच बुधवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहले मैच खेला जाएगा. स्थानीय समायनुसार ये मैच कटक के बाराबाटी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा. श्रीलंका को टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारत उसे टी-20 में भी धूल चटाना चाहेगा.

इससे पहले भी भारत ने श्रीलंका को उसके घर में ही तीनों फॉर्मेट्स में सीरीज में मात दी थी. टी-20 में भारत के पास श्रीलंका पर बढ़त है. भारत ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. हालांकि कटक के बाराबाटी स्टेडियम पर भारत का पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था. 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने उसे सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर कर दिया था.

इस सीरीज में भारतीय टीम टी-20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की आगुवाई में उतरेगी. वनडे में भी रोहित कप्तान थे. विराट कोहली छुट्टी पर हैं, जिसकी वजह से टीम की कमान रोहित को सौंपी गई है. इस सीरीज में रोहित के पास शिखर धवन के अलावा लोकेश राहुल के रूप में एक और सलामी जोड़ीदार मौजूद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×