ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: नीतीश को कांग्रेस का 'वेट एंड वॉच', हरियाणा में OPS पर प्रदर्शन

Today Evening Top 10 News: नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि वह अपनी भूमिका के बारे में अच्छे से जानती है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अपनी भूमिका के बारे में अच्छे से जानती है. रविवार को पुणे में सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई. सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास के पास धरना दिया. YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के सीएम केसीआर को तालिबानी बताया है. वहीं, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है.

रविवार 19 फरवरी को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1- नीतीश के बयान पर कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि पार्टी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जानती है.उन्होंने कहा कि हम दो चेहरे वाले नहीं है, हमारे पास केवल एक चेहरा है. गठबंधन पर रायपुर में AICC की होने वाली बैठक में निर्णय होगा.

2-महाराष्ट्र: शिंदे और उद्धव ठाकरे समर्थकों के बीच हुई हाथापाई

चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे की पार्टी को असली शिवसेना बताने और सिंबल देने के बाद से विवाद गहरा गया है.महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के पार्टी के नेता एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में जमकर हाथापाई हुई.

3-CM खट्टर के घर के बाहर OPS की मांग को लेकर प्रदर्शन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पंचकूला स्थित घर के बाहर सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रवक्ता प्रवीण देशवाल ने कहा, "लगभग 70,000 कर्मचारी आज विरोध करने के लिए एकत्र हुए हैं. राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. ये बीजेपी सरकार कर्मचारियों से बात नहीं करती है. हम अपना शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे." कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

4-मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं- मेघालय बीजेपी के अध्यक्ष

मेघालय बीजेपी के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि बीफ खाने पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है. उन्होंने कहा है कि मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं, इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

0

5-वाईएस शर्मिला ने केसीआर को बताया तानाशाह

YSRTP की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के सीएम केसीआर को तानाशाह बताया है. उन्होंने कहा, "वह (तेलंगाना के सीएम केसीआर) एक तानाशाह हैं, वह एक अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है, तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान."

6-बिन नीतीश के उपेंद्र कुशवाहा की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में जेडीयू नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कार्रवाई का निर्देश दिया था बावजूद इसके कई नेता और पदाधिकारी मीटिंग में शामिल हुए.

7-दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया को CBI का समन

दिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने बजट बनाने की बात कहकर CBI से थोड़ा और समय देने की मांग की. अब सीबीआई अगली तारीख पर सिसोदिया से पूछताछ करेगी. इस बीच, सिसोदिया ने दावा किया कि अगर आज उनसे पूछताछ की जाती तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता था.

8-दमिश्क पर इस्राइली हमला, 15 लोगों की मौत

AP न्यूज एजेंसी के अनुसार, इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक रिहायशी इलाक में बीती रात कई हमले किए. इसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

9-पेंसिल शार्पनर और कुछ ट्रैकिंग उपकरणों पर कम होगा GST-सीतारमण

रविवार को जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि संपूर्ण GST मुआवजा उपकर बकाया चुकाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और कुछ ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी कम करने का फैसला किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10- भारत ने 6 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 2-0 से बढ़त

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 118 रन बनाए. भारत की तरफ से अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन और विकेटकीपर श्रीकर भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में 10 विकेट लेने वाले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×