कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में चुनाव प्रसार के लिए कमर कस ली है, जिसके मद्देनजर पीएम मोदी जनसभा और रोड शो करेंगे. वहीं, मानहानि मुकदमे में सूरत कोर्ट के आदेश के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे राहुल गांधी की याचिका पर HC आज सुनवाई करेगा. नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ किडनैपिंग और मर्डर केस में कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन की बात करें तो रेसलर बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस पर बिजली और पानी की सप्लाई काटने का आरोप लगाया है.
1. मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात HC में आज सुनवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सूरत कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील पर गुजरात हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. सूरत के एक कोर्ट ने पिछले हफ्ते 2019 के मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
बता दें कि 23 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया.
2. बजरंग पूनिया का आरोप- 'जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस ने बिजली काटी'
दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने वहां बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर दी है. अपने इंस्टाग्राम लाइव में बजरंग पूनिया ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पहलवानों को प्रदर्शन रोकने के लिए भी कहा गया है.
मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने कहा, "पुलिस ने कहा कि विरोध करना है तो सड़क पर सो. आज उनपर ये कैसा दबाव आ गया है, ऐसी दिक्कत पहले नहीं थी, ये सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के दबाव की वजह से हुआ है."
3. मुख्तार अंसारी पर लगे किडनैपिंग-मर्डर के मामले पर आज आएगा फैसला
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी, उनके बड़े भाई और गाजीपुर बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ अपहरण और हत्या के मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए अदालत आज फैसला सुनाएगी. इसके मद्देनजर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्तार अंसारी पर कोयला व्यवसायी और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नंदकिशोर रूंगटा के 1996 के अपहरण मामले और 2005 के बीजेपी विधायक कृष्णनद राय की हत्या के मामले में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया था.
4. श्रद्धा वालकर केस: आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर आदेश पारित कर सकता है कोर्ट
दिल्ली की एक अदालत आज श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश सुना सकती है. एडिशनल सेशन्स जज मनीषा खुराना कक्कड़ ने 15 अप्रैल को अभियोजन पक्ष के वकीलों के साथ-साथ अभियुक्तों के आरोप तय करने पर दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. जांच एजेंसी ने 15 अप्रैल को वालकर के पिता के आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था.
5. कर्नाटक चुनाव: राज्य में जनसभा और रोड शो करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एक विशाल रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी दो दिन के लिए कर्नाटर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी बेंगलुरु और मैसुरु में रोड शो कर सकते हैं. इस साल फरवरी के बाद से, कर्नाटक में ये पीएम मोदी की नौवीं यात्रा है, जहां 10 मई को होने हैं.
6. ऑपरेशन कावेरी के तहत 1600 भारतीयों देश पहुंचे
विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से अब तक 1600 भारतीयों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इनमें से कई लोग भारत पहुंच चुके हैं, तो वहीं कई रास्ते में हैं. वहीं, 2100 भारतीय जेद्दाह पहुंच चुके हैं. सभी भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दाह के जरिये रेस्क्यू किया रहा है. अब तक भारतीयों के 12 बैच को वहां से निकाला जा चुका है.
7. सोनिया गांधी पर आपत्तजिनक टिप्पणी मामले में डीके शिवकुमार ने PM मोदी से माफी मांगने को कहा
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी नेता बीआर पाटिल यत्नाल द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहने वाले बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहा है. शिवकुमार ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए कहा, "अगर आप महिलाओं और मातृत्व के लिए सम्मान रखते हैं, तो उन्हें निष्कासित करें. मैं देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से माफी की मांग करता हूं."
कुछ दिनों पहले कर्नाटक में एक रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी नेता बीआर पाटिल यतनाल की टिप्पणी सामने आई है.
8. बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो FIR, एक पॉक्सो के तहत दर्ज
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें से एक पॉक्सो के तहत दर्ज हुई है. नई दिल्ली के DCP प्रणव तायल ने कहा, "पहली एफआईआर एक नाबालिग सर्वाइवर द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित आईपीसी की धाराओं के साथ POCSO अधिनियम के तहत दर्ज की गई है." वहीं, दूसरी एफआईआर महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच से संबंधित है.
9. जिया खान सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली बरी
CBI के स्पेशल कोर्ट ने जिया खान की मौत के मामले में एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. साल 2013 में जिया खान की आत्महत्या से मौत हो गई थी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. CBI कोर्ट ने सबूतों के अभाव में पंचोली को बरी कर दिया है. जस्टिस एएस सैय्यद ने कहा, "सबूतों की कमी के कारण अदालत आपको दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी किया जाता है."
10. आंध्र प्रदेश में 48 घंटों में 9 स्टूडेंट्स की खुदकुशी से मौत
आंध्र प्रदेश बोर्ड के 11वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाने के बाद प्रदेश में 9 स्टूडेंट्स की खुदकुशी से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो अन्य छात्रों ने भी आत्महत्या की कोशिश की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)