ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: होटल लेवाना गिरेगा, ज्ञानवापी में पूजा पर 17 को फैसला- 10 बड़ी खबरें

Top 10 News: उत्तराखंड में आज स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid) मामले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए "शिवलिंग" की पूजा की अनुमति देने की याचिका पर अपना फैसला 17 नवंबर तक के लिए टाल दिया. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव ने उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. दिल्ली के मेहरौली में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर युवक ने महिला की लाश को 35 टुकड़ों में काट दिया, जिससे हड़कंप मच गया है.

आज दिन भर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें हम आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.) वाराणसी कोर्ट ने 17 नवंबर तक 'शिवलिंग' पूजा की मांग वाली याचिका पर फैसला टाला

वाराणसी कोर्ट ने 17 नवंबर तक 'शिवलिंग' पूजा की मांग वाली याचिका पर फैसला टाला

वाराणसी की एक फास्ट-ट्रैक अदालत ने सोमवार 14 नवंबर को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर पाए गए "शिवलिंग" की पूजा की अनुमति देने की याचिका पर अपना फैसला 17 नवंबर तक के लिए टाल दिया। सहायक जिला सरकारी वकील सुलभ प्रकाश ने कहा कि, "सिविल जज (सीनियर डिवीजन) महेंद्र पांडे ने 17 नवंबर तक फैसला टाल दिया"

विवाद पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 27 अक्टूबर को मुकदमे पर अपना आदेश 8 नवंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था.

चूंकि न्यायाधीश 8 नवंबर को छुट्टी पर थे, इसलिए मामले को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया.

यह याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के अंतरराष्ट्रीय महासचिव किरण सिंह समेत तीन नेताओं ने दायर की है. इसने ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों के प्रवेश और पूरे परिसर क्षेत्र को हिंदुओं को सौंपने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.

2.) देश भर में मनाई गई नेहरू जयंती 

देश भर में आज भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया गया. कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आज राजस्थान में सांकेतिक 'भारत जोड़ो पदयात्रा' निकाली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर ट्वीट किया कि, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके योगदान को भी याद करते हैं."

3.) भारतीय शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरे 

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार 14 नवंबर को गिरावट दर्ज की गई. बीएसई (BSE) सेंसेक्स सूचकांक 170.89 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 61,624.15 पर और एनएसई निफ्टी (NIFTY) इंडेक्स 20.55 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,329.15 पर बंद हुआ.

भारतीय रुपया शुक्रवार के करीब 80.81 के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट के साथ 81.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

4.) मैनपुरी से डिंपल यादव ने भरा पर्चा 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान अखिलेश यादव भी उनके साथ थे. यह सीट 10 अक्टूबर को पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.

अखिलेश ने कहा कि डिंपल ने बिना किसी धूमधाम के सरल तरीके से नामांकन दाखिल किया क्योंकि यह नेताजी (मुलायम सिंह) की मृत्यु के बाद हुआ है.

0

5.) लिव-इन पार्टनर की वीभत्स हत्या   

28 साल के आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर का कतिथ तौर पर बेहरमी से कत्ल कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. फिर उन टुकड़ों को एक एक कर जंगल में फेंक दिया.

पुलिस ने आफताब पूनावाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा कि जंगल से कुछ अवशेष बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी यह पता नहीं है कि वे मानव अवशेष हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक नहीं मिला है. मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

6.)  लखनऊ के लेवाना होटल को ढहाने का नोटिस जारी  

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना को ढहाए जाने का आदेश जारी किया गया है. लखनऊ के हजरतगंज में मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित होटल को ध्वस्त करने के लिए एलडीए के निर्धारित अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है. अब लेवाना होटल को 9 दिसंबर तक जवाब देना होगा.

अगर उसने ऐसा नहीं किया तो होटल को ध्वस्त कर दिया जाएगा. बता दें कि इस होटल में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.

Top 10 News: उत्तराखंड में आज स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई.

लखनऊ के लेवाना होटल को ढहाने का नोटिस जारी  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.) गुरुग्राम में धूमधाम से हुई डॉग्स की शादी 

गुरुग्राम में एक डॉग्स के जोड़ो की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. हुआ यूं कि गुरुग्राम के एक कपल ने अपने पालतू कुत्ते की शादी एक पारंपरिक भारतीय शादी की रस्मों का पालन करके पड़ोस के कुत्ते से कर दी.शेरू (मेल डॉग) और स्वीटी (फीमेल डॉग) ने आज 'फेरे' लिए. पालतू जानवरों के मालिकों के मुताबिक, शादी के लिए पालम विहार एक्सटेंशन के जिले सिंह कॉलोनी के पड़ोस में 100 निमंत्रण पत्र भेजे गए थे, यह लोग शादी समारोह में 'बाराती' के रूप में शामिल हुए थे.

8.) उत्तराखंड के सितारगंज में स्कूल बस पलटी, 2 की मौत   

उत्तराखंड में आज स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. घटना उत्तराखंड के सितारगंज इलाके की है.बाल दिवस के दिन बच्चे पिकनिक मनाने निकले थे तभी यह हादसा हो गया. बस में कुल 51 बच्चे सवार थे. हादसे में सोमवार को एक छात्र और एक शिक्षक की मौत हो गई.

इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना के बाद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौतों पर शोक व्यक्त किया है.

9.) लखनऊ में छात्रा का रेप, आरोपी ने खाई थी गोलियां, लड़की की मौत   

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक कॉलेज छात्रा के साथ 25 वर्षीय व्यक्ति व्यक्ति पर आरोप है कि उसने ना सिर्फ रेप किया बल्कि पुलिस को बताया कि उसने रेप से पहले एनर्जी बढ़ाने वाली गोलियां भी खाई थीं. लड़की की मौत के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया था.पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि पीड़िता घर पर अकेली थी जब वह वहां गया और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया. उसने यह भी बताया कि उसने अपराध करने से पहले ऊर्जा बढ़ाने वाली दो गोलियां खाईं.

युवक को अरेस्ट कर मामले की जांच की जा रही है.

10. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने की जो बाइडेन से मुलाकात  

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 14 नवंबर को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडेन से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति दोनों देशों के हित में नहीं है. दोनों नेताओं ने 2021 की शुरुआत में बाइडेन के पदभार संभालने के बाद से अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक शुरू की थी.

आज दोनों नेताओं ने बाली में नुसा दुआ बे में लग्जरी होटल मुलिया में चीनी और अमेरिकी झंडों के सामने हाथ मिलाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×