ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, मेहुल चोकसी अब 'नॉट वॉन्टेड'

Today's Top 10 News: मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब पुलिस (Punjab Police) पिछले तीन दिनों से ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी में जुटी है, ऑपरेशन अमृतपाल को हिमाचल निवासी IPS स्वप्न शर्मा लीड कर रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) का नाम इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्‍ट से हटा दिया गया है. राजस्थान (Rajasthan) में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर 20 मार्च को विरोध कर रहे डॉक्टर्स की पुलिस से झड़प हो गई. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत पर आज होगी सुनवाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर, साथियों पर लगा NSA

पंजाब पुलिस पिछले तीन दिनों से ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में जुटी है, इसके लिए अमृतपाल की तलाशी जारी है. वहीं अमृतपाल के पांच साथियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया गया है. अब तक 114 खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया चुका है.

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल की रिहाई के नारे लिखे. कॉन्स्यूलेट का गेट तोड़ा, खालिस्तान के झंडे लगाए. इससे पहले लंदन में भी खालिस्तानियों ने भारतीय हाई कमीशन पर लगा तिरंगा उतार दिया था.

न्यूज एजेंसी PTI को अधिकारियों ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों को विदेशों में विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाने के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है.

0

2. ऑपरेशन अमृतपाल अभियान को लीड कर रहे IPS स्वप्न शर्मा

पंजाब में इन दिनों ऑपरेशन अमृतपाल चल रहा है. ऑपरेशन अमृतपाल को हिमाचल निवासी IPS स्वप्न शर्मा लीड कर रहे हैं. स्वप्न शर्मा को दो महीने पहले जालंधर रेंज, पंजाब पुलिस का DIG बनाया गया है और अब उन्हें ऑपरेशन अमृतपाल का जिम्मा सौंपा गया है. ऑपरेशन का एक-एक कदम स्वप्न शर्मा की ही निगरानी में उठाया जा रहा है.

वहीं भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. इनमें कनाडा के कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. भगोड़े मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्‍ट से हटाया गया

पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्‍ट से हटा दिया गया है. चोकसी का नाम दिसंबर 2018 में इंटरपोल के रेड नोटिस में जोड़ा गया था.

रेड कॉर्नर नोटिस को इंटरपोल जारी करता है, जो 195-सदस्यीय देशों का मजबूत संगठन है. यह नोटिस इंटरपोल द्वारा दुनिया भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए लंबित व्यक्ति का पता लगाने और अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने के लिए जारी किए गए अलर्ट का हाईएस्‍ट फॉर्म है. इंटरपोल ने चोकसी के खिलाफ भारत से भागकर एंटीगुआ और बारबुडा में शरण लेने के लगभग 10 महीने बाद रेड नोटिस जारी किया था, जहां उसने नागरिकता ले ली थी. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. राजस्थान, हेल्थ बिल का विरोध, डॉक्टर्स की पुलिस से झड़प

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर 20 मार्च को विरोध कर रहे डॉक्टर्स की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने विधानसभा की तरफ बढ़ रहे डाक्टर्स को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके चलते कई चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ घायल हो गए.

दरअसल गहलोत सरकार राइट टू हेल्थ बिल के जरिए प्राइवेट अस्पतालों को भी मुफ्त इलाज के लिए बाध्य करना चाहती है. सरकार ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया और इसके पिछले विधानसभा सत्र में पेश भी कर चुकी है, लेकिन मेडिकल एसोसिएशन इसका विरोध कर रहे हैं. बिल में कहा गया है कि आपातकालीन स्थिति में मरीज के पास पैसे न होने पर भी निजी अस्पताल को मरीज का इलाज करना ही होगा. मरीज को इलाज से इनकार नहीं किया जा सकता. डॉक्टर्स का कहना है कि इमरजेंसी की स्थिति है या नहीं इसका निर्धारण करने के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है. हर मरीज खुद को इमरजेंसी में बताकर मुफ्त इलाज ले सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अदालत ने मनीष सिसोदिया की हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है. यह सीबीआई केस में बढ़ाई गई है. सिसोदिया अभी इसी केस में 22 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं.

वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है.

सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ किसी क्राइम का जिक्र नहीं किया है. एजेंसी को बताना होगा कि प्रोसीड ऑफ क्राइम क्या हुआ है? यह नहीं बताना है कि क्या अपराध हुआ. कन्फ्रंट कराने के लिए हिरासत की जरूरत नहीं होती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. अमेजन में शुरू होगा छंटनी का दूसरा दौर, इस बार निकाले जाएंगे 9000 कर्मचारी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक बार फिर ऐलान कर दिया है कि आने वाले कुछ दिनों में अमेजन में काम करने वाले 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि वह ऑनलाइन रिटेल वर्कफोर्स से 9000 और नौकरियों में कटौती कर रहे हैं. बता दें कि, इस साल जनवरी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था.

कर्मचारियों को एक मेमो में कहा गया है कि "अनिश्चित अर्थव्यवस्था को देखते हुए और अनिश्चितता जो निकट भविष्य में मौजूद है, हमने अपनी लागत और कर्मचारियों की संख्या में अधिक सुव्यवस्थित होना चुना है. आने वाले हफ्तों में नौकरी में कटौती का नया दौर होगा जो वेब सर्विसेज, पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, विज्ञापन में किया जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर हड़ताल/विरोध में भाग लेने के खिलाफ केंद्र की कर्मचारियों को चेतावनी

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल या विरोध में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सभी मंत्रालयों को भेजे अपने पत्र में कहा, "ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन ने विशेष रूप से ओपीएस पर 21 मार्च को देश भर में जिला-स्तरीय रैलियों का आयोजन करने की योजना है.” आगे लिखा गया कि, सरकारी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की हड़ताल में शामिल नहीं होना है, जिसमें सामूहिक आकस्मिक अवकाश, आदि शामिल हैं. निर्देश का पालन न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

बता दें कि, कई राज्यों ने ओपीएस को लागू किया है जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. दिल्ली का बजट आज नहीं होगा पेश, केजरीवाल बोले, ये गुंडागर्दी

21 मार्च को पेश होने जा रहा दिल्ली का बजट आज पेश नहीं किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को पेश करने पर रोक लगा दी है. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. यह गुंडागर्दी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित है. मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “ आप सरकार ने अब तक हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है.” आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता काम नहीं करेगी: प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता  'कभी काम नहीं करेगी', क्योंकि यह अस्थिर और वैचारिक रूप से अलग होगी. चुनावी रणनीतिकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के फायदों पर भी सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता दिखावा है और सिर्फ पार्टियों या नेताओं को एक साथ लाने से यह संभव नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि, यदि आप बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको इसकी ताकत - हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और कल्याणवाद को समझना होगा. यह तीन-स्तरीय स्तंभ है. जो भी बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं उन्हें इन तीन में से दो चीजों को तो बेहतर करना पड़ेगा. हिंदुत्व की विचारधारा से लड़ने के लिए विचारधाराओं का गठबंधन होना चाहिए. गांधीवादी, अंबेडकरवादी, समाजवादी और कम्युनिस्ट... विचारधारा बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन आप विचारधारा के नाम पर अंधविश्वास नहीं कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. दिल्ली में नाबालिग लड़की का अपहरण कर वेश्यावृति में धकेलने का आरोप, 5 गिरफ्तार

देश की राजधानी में 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर वेश्यावृति करने का मामला सामने आया है, नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि मामले में दो महिलाओं की तलाश की जा रही है. इनमें से एक पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की मां है. 

पुलिस के मुताबिक पीड़ित नाबालिग अपने नाना-नानी के साथ रहती थी. उसकी दोस्ती सोनू नाम के एक लड़के से थी. सोनू ने नाबालिग लड़की को शादी करने का बहाना देकर नाना के घर से बुलाया और उसके बाद अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से उसे अपने घर ले गया, जहां सोनू और उसकी मां ने पीड़िता की जमकर पिटाई की और उसके बाल काट डाले. साथ ही उसे अपने घर में बंधक बना लिया. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×