ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10:ऑस्ट्रेलिया में हजारों लोगों को संबोधित करेंगे PM मोदी,असम से हटेगा AFSPA

Today's Top 10 News: IPL क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Australia Visit) अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. यहां वे सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किए जाने के बाद आज से नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात करेंगे. IPL 2023 में आज क्वालिफायर-1 है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) आमने सामने होंगे. गृह मंत्रालय नवंबर के आखिरी तक असम में विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम यानी AFSPA को पूरी तरह से वापस लेने पर विचार कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. ऑस्ट्रेलिया में PM मोदी, 20 हजार से ज्यादा लोगों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. यहां आज वे सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए कई लोगों को गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लाया जाएगा, जिसे मोदी एयरवेज नाम दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया' कर दिया जाएगा. मोदी राजीव गांधी के बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं.​​​​​​​

मोदी ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. 24 मई को मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटनी एल्बनीज से मुलाकात करेंगे. मोदी यहां ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड जॉन हर्ले से भी मुलाकात करेंगे. 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे.

0

2. आज से बदले जा सकेंगे दो हजार के नोट 

2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किए जाने के बाद आज से नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट ही बदले जा सकते हैं. वहीं, बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये के नोट को जमा करने की कोई लिमिट नहीं है. रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस में जाकर भी 2000 रुपये के नोट को बदला जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस ने अपना समर्थन आप को दिया है. अब आप केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ ममता से समर्थन मांगेंगे. इस अध्यादेश के जरिए दिल्ली के अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल को दे दिए गए हैं.

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी विपक्षी पार्टियों से समर्थन जुटा रही है. इसको लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. IPL क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने

IPL 2023 में आज का मैच महत्वपूर्ण है. यह इस सीजन का क्वालिफायर-1 है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस का यह दूसरा सीजन है. पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन चेन्नई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. हालांकि सीएसके ने अब तक 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.

क्वॉलिफायर-1 में जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. हारने वाली टीम के पास फाइनल तक पहुंचने के लिए एक और मौका होगा. उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 में एंट्री मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. नए संसद भवन पर बीजेपी-विपक्षी दल आमने-सामने, खड़गे बोले उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, बीजेपी ने राहुल को बताया 'अपशकुन' 

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम की जगह राष्ट्रपति को करना चाहिए.

बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को "अपशकुन" बता दिया. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "उनकी सोच इतनी छोटी है कि वह ऐसे ऐतिहासिक क्षण का स्वागत नहीं कर सकते.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर कहा कि पीएम मोदी कार्यपालिका के प्रमुख हैं, विधायिका के नहीं. हमारे पास अधिकारों का विभाजन है और माननीय लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष इसका उद्घाटन कर सकते थे. यह जनता के पैसे से बना है, पीएम ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं जैसे कि उनके 'दोस्तों' ने इसे अपने निजी फंड से प्रायोजित किया हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की जल्द होगी बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. नीतीश ने इस मुलाकात में दोनों नेताओं से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को तेज करने और इसके आगे की रूपरेखा को लेकर चर्चा की. इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि विपक्षी दलों की बैठक की तारीख और जगह को अगले एक-दो दिनों में तय कर लिया जाएगा.

इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मलिकार्जुन खड़गे, लेफ्ट के प्रमुख नेता शामिल होंगे. इस बैठक से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकजुटता की एक तस्वीर साफ होगी.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में वह शामिल नहीं हैं. विपक्ष ऐसा नेतृत्व चाहता है, जो देश की भलाई के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि, मैं विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं क्योंकि मैं अगला (लोकसभा) चुनाव नहीं लड़ूंगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, आगजनी हुई, इंटरनेट बैन

मणिपुर की राजधानी इंफाल में फिर से हिंसा भड़की. सोमवार को कई जगहों पर आगजनी हुई जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. न्यू लम्बुलेन के लोकल मार्केट में जगह को लेकर मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद उपद्रवियों ने कुछ घरों में आग लगा दी. हिंसा को देखते हुए सेना को बुलाया गया. 26 मई तक इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. नवंबर तक पूरे राज्य से AFSPA हटा लिया जाएगा: CM हिमंत बिस्वा सरमा

गृह मंत्रालय नवंबर के आखिरी तक असम में विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम यानी AFSPA को पूरी तरह से वापस लेने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, "हम अपने पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए पूर्व सैन्य कर्मियों को भी शामिल करेंगे."

उन्होंने कहा,  “नवंबर तक पूरे राज्य से AFSPA हटा लिया जाएगा. यह असम पुलिस बटालियन द्वारा सीएपीएफ के प्रतिस्थापन की सुविधा देगा. हालांकि, कानूनी रूप से जरूरी सीएपीएफ की उपस्थिति जारी रहेगी." 

केंद्र ने पिछले साल पूरे असम राज्य से AFSPA के तहत अशांत क्षेत्रों की अधिसूचना को हटा दिया था, लेकिन यह कानून अभी 8 जिलों और एक अन्य जिले के उप-मंडल में लागू है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. जंतर-मंतर पर पहलवानों को धरना दिए 1 महीना पूरा 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. धरने को आज एक महीना पूरा हो गया है जिसके चलते पहलवान आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकालेंगे.

बजरंग पूनिया ने आम नागरिकों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में शामिल हों. कैंडल मार्च में आम लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा, "शायद के देश का पहला ऐसा मामला होगा, जिसमें पॉक्सो के तहत केस दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पा रही."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. ज्ञानवापी केस से जुड़ी एक जैसी 7 याचिकाओं को क्लब करने के मामले में आज आ सकता है फैसला

ज्ञानवापी केस से जुड़ी एक जैसी 7 याचिकाओं को क्लब करने के मामले में आज वाराणसी कोर्ट का फैसला आ सकता है. ज्ञानवापी केस पर सोमवार को शाम 5 बजे ही फैसला आने वाला था, लेकिन बताया गया कि जिला जज अजय कुमार विश्वेश इलाहाबाद हाईकोर्ट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में व्यस्त थे.

ज्ञानवापी से जुड़े वकीलों का मानना है कि हो सकता है कि कोर्ट आज अपना आदेश सुना दे या फिर 7 जुलाई तक केस स्थगित किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×