ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: PM 3 देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे, केजरीवाल-शरद पवार की मुलाकात आज

Today's Top 10 News: IPL 2023 के एलिमिनेटर में MI ने LSG को 81 रनों से हराया, क्वालीफायर-2 में गुजरात से जंग.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद गुरुवार, 25 मई को भारत लौटे. प्रधानमंत्री गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी भी दिखाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे. वहीं मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. PM Modi तीन देशों की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे, बोले- मैं दुनिया में भारत के पराक्रम के गीत गाता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद गुरुवार, 25 मई को दिल्ली पहुंचे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पीएम का पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया. इस मौके पर एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,

"मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं. मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है, इसकी चर्चा करता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं."

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि, "मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है. जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है."

2. PM Modi देंगे उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार, 25 मई को उत्तराखंड (Uttarakhand) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के बीच चलेगी. ये दिल्ली की छठी और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. 4 घंटे 45 मिनट की यात्रा के समय के साथ, ट्रेन 302 किमी की दूरी तय करेगी. ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में संचालित होगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि PM मोदी ने इस साल जून तक सभी राज्यों में वंदे भारत चलाने का टारगेट रखा है.

3. Delhi Ordinance Row: अरविंद केजरीवाल NCP चीफ शरद पवार से मुंबई में मुलाकात करेंगे

दिल्ली को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर विवाद जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके खिलाफ समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार, 25 अप्रैल को वो मुंबई में NCP चीफ शरद पवार से मुंबई में मुलाकात करेंगे और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे. बता दें कि अध्यादेश के जरिए दिल्ली के अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल को दे दिए गए हैं.

इससे पहले केजरीवाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सहित कई नेता मौजूद रहे.

0

4. Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा में एक शख्स की मौत, मंत्री के घर में तोड़फोड़

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. बुधवार को बिष्णुपुर और इंफाल में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग घटनाओं में कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई और एक राज्य मंत्री के घर में तोड़फोड़ की गई.

इन घटनाओं के बाद, बिष्णुपुर, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और जिरिबाम जिलों में अगले आदेश तक बिना किसी ढील के कर्फ्यू लगा दिया गया है.

5. Parliament Inauguration Row: संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन पर सियासी बवाल, 19 दलों ने किया बायकॉट का ऐलान

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. 19 राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार का ऐलान किया है. संयुक्त बयान में कहा गया है कि, "नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को पूरी तरह से दरकिनार करना न केवल महामहिम का अपमान है बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला भी है." इसके साथ ही विपक्ष की ओर से कहा गया है कि,

"जब लोकतंत्र की आत्मा को ही संसद से निष्कासित कर दिया गया है, तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता. हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं.”

जिन पार्टियों ने संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए हैं, वे हैं - कांग्रेस, डीएमके, आम आदमी पार्टी, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, CPI-M, JMM, केरल कांग्रेस-मणि, विदुथलाई चिरुथगल काची, राष्ट्रीय लोकदल, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल-यूनाइटेड, एनसीपी, आरजेडी, IUML, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, एमडीएमके.

6. Azam Khan हेट स्पीच मामले में बरी, जिसने की शिकायत अब वो रामपुर से विधायक

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने हेट स्पीच (Hate Speech) देने के आरोप से बरी कर दिया है. एक एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 27 अक्टूबर, 2022 को मामले में रामपुर सदर सीट से एसपी के तत्कालीन विधायक आजम खान को सजा सुनाई थी. इस फैसले के बाद आजम खान को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

हेट स्पीच से जुड़ा यह मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है. इसकी शिकायत बीजेपी नेता और रामपुर सीट से मौजूदा विधायक आकाश सक्सेना ने की थी. उन्होंने दिसंबर 2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार असीम राजा को 33,000 से वोटों से हराया था.

7. GSEB 10th SSC Result 2023 Out: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 64.62% स्टूडेंट्स पास

गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. कुल 64.62 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. जो छात्र इस साल गुजरात एसएससी (GSEB Secondary School Certificate) की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

8. Pakistan: इमरान की पार्टी PTI पर बैन का खतरा, फवाद चौधरी ने भी छोड़ी पार्टी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने बुधवार, 24 मई को कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सैन्य प्रतिष्ठानों पर उनके समर्थकों द्वारा किए गए हमलों के बाद सरकार PTI पर संभावित प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

पाकिस्तान में जारी इन चर्चाओं के बीच इमरान खान की पार्टी में हलचल जारी है. पार्टी के कई बड़े चहरे पीटीआई को अलविदा कह चुके हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री और पीटीआई के बड़े नेता फवाद चौधरी ने भी पीटीआई से इस्तीफा दे दिया है और इमरान खान से दूरी बना ली है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. IPL 2023 MI Vs LSG: लखनऊ 81 रनों से हारकर बाहर, गुजरात-मुंबई में होगी फाइनल के लिए जंग

IPL-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 81 रनों से हराया दिया. इस हार के साथ ही लखनऊ IPL फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. अब मुंबई और गुजरात के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. जीतने वाली टीम का फाइनल में सामना चेन्नई से होगा.

MA चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. 183 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह हई और 16.3 ओवर में मात्र 101 रन ही बना सकी. मुंबई की इस जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे. जिन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके.

10. दाग देहलवी: दिल्ली से हैदराबाद तक अपने कलाम की चमक बिखेरने वाले 'नवाबी' शायर

बुलबुल-ए-हिंद, जहान-ए-उस्ताद और दबीर-उद्दौला जैसे लकब से पहचाने जाने वाले दाग़ देहलवी उर्दू के सबसे ज्यादा लोकप्रिय शायरों में से एक हैं. उनकी शायरी में दिल्ली की तहजीब, जिंदगी के दर्द और मोहब्बत में मिली रुसवाई नजर आती है. 25 मई 1831 को दिल्ली में पैदा हुए दाग देहलवी का असली नाम इब्राहीम था लेकिन वो नवाब मिर्जा खान के नाम से जाने गए. उनकी जिंदगी का बेहतरीन वक्त लाल किला के माहौल में गुजरा. ऐसे रंगीन और अदबी माहौल में उनको शायरी का शौक पैदा हुआ, और उन्होंने जौक को अपना गुरू बना लिया. दाग देहलवी की शायरी में चुस्ती, शोखी और मुहावरों का खास इस्तेमाल देखने को मिलता है. उन्होंने आशिकाना जज्बात के साथ मनोवैज्ञानिक नजरिए को भी अपनी शायरी का हिस्सा बनाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×