ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: WC सेमाफाइनल के लिए भारत को जीत जरूरी, केजरीवाल का बड़ा दावा

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने ऑफर दिया था कि अगर हम गुजरात छोड़ दें तो वो सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला रविवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से होगा जिसे जीतकर रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल (T20 World Cup SemiFinal) की अपनी राह साफ करना चाहेगी. उधर इंग्लैंड ने आज श्रीलंका को हराकर सेमाफाइनल में एंट्री मार ली और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई. कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी ने गुजरात चुनाव से हटने पर सत्येंद्र जैन को छोड़ने का ऑफर दिया था. 5 नवंबर की ऐसी ही 10 खबरों से आपको रूबरू कराते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. T20 World Cup 2022: भारत-जिम्बाब्वे मुकाबला

6 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. अगर टीम इंडिया कल जिम्बाब्वे को हरा देती है तो अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी. जिसका मतलब होगा कि भारत का मुकाबला एडिलेड में इंग्लैंड के साथ होगा. अगर टीम इंडिया इस मैच में हार जाती है तो पाकिस्तान के लिए उम्मीदें बन जाएंगी. क्योंकि फिर भारत और पाकिस्तान के 6-6 अंक होंगे और फैसला नेट रनरेट से होगा. जो भारत से पाकिस्तान का ज्यादा है. इसलिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.

आप यहां क्लिक करके T20 World Cup 2022 से जुड़े सारे अपडेट ले सकते हैं.

2. T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप से बाहर

इंग्लैंड ने श्रीलंका की टीम को सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. जिसके नतीजे में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई. दरअसल अगर श्रीलंका इंग्लैंड को हरा देती तो इंग्लैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसंका ने 67 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट झटके. जीत के लिए 142 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 70 रन ठोक दिये लेकिन इसके बाद लंकन गेंदबाजों ने वापसी की और मैच अंतिम ओवर तक गया लेकिन अंत में इंग्लैंड जीत गया. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 42 रनों की अहम पारी खेली.

3. Himachal Election 2022: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इसे 'प्रतिज्ञा पत्र-2022' नाम दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला और अल्का लांबा ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रदेश के भी कई नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस घोषणापत्र में 10 बड़े वादे

  1. पुरानी पेंशन होगी बहाल

  2. युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार

  3. महिलाओं को हर महीने 1500रु

  4. 300 यूनिट बिजली फ्री

  5. बागवान तय करेंगे फलों की कीमत

  6. युवाओं के लिए 680 करोड का स्टार्ट-अप फंड

  7. हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल

  8. मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में होगा मुफ्त इलाज

  9. पशुपालकों से हर दिन खरीदेंगे 10 लीटर दूध

  10. 2 रुपये किलो में होगी गोबर खरीद

हिमाचल चुनाव से जुड़े सारे अपडेट आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं.

0

4. Gujarat Election 2022: इंद्रनील राजगुरु फिर से कांग्रेस में शामिल

गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम फेस के ऐलान के साथ ही पार्टी को बड़ा झटका लगा. गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) से ठीक पहले इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इंद्रनील राजगुरु हाल ही में आप में शामिल हुए थे. उनके इस तरह से पार्टी छोड़ने से गुजरात में आप के चुनावी अभियान को बड़ा झटका लगा है.

क्यों आप से नाराज हुए इंद्रनील राजगुरु?

इसपर कोई पुष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इंद्रनील राजगुरु आप में रहते हुए पार्टी नेतृत्व पर खुद को सीएम उम्मीदवार बनने का दबाव बना रहे थे. पार्टी के सर्वे में इसुदन गढ़वी (Isudan Gadhvi) को सबसे ज्यादा समर्थन मिला था और इंद्रनील राजगुरु के पक्ष में बहुत कम वोट मिले थे. इसके बाद आप ने सर्वे के आधार पर इंद्रनील राजगुरु को सीएम कैंडिडेट बनाने से इनकार कर दिया और इसुदन गढ़वी के नाम की घोषणा की.

गुजरात चुनाव से जुडे़ सारे अपडेट आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं.

5. मस्क के नाम पर मजाक पड़ा भारी!

जिस दिन से एलॉन मस्क ने ट्विटर खऱीदा है तब से वो हर दिन खबरों में हैं. कल उन्होंने भारतीयों समेत वर्ल्डवाइड कर्मचारियों की छंटनी की थी और आज भी एक ट्विटर यूजर को मस्क के नाम पर मजाक करना भारी पड़ गया. दरअसल इयान वुलफोर्ड (Ian Woolford) के एक ट्विटर यूजर ने एलॉन मस्क के नाम से भोजपुरी में ट्वीट किया था. उन्होंने प्रोफाइल से लेकर बायो तक सब मस्क से कॉपी किया था लोगों को लगा कि एलॉन मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है लेकिन ऐसा नहीं था. दरअसल इयान वुलफोर्ड लगातार मस्क के नाम से ट्वीट कर रहे थे, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है. वुलफोर्ड हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषा में कई ट्वीट मस्क के नाम पर किए थे.

6. केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में कहा कि बीजेपी ने ऑफर दिया था कि अगर हम गुजरात छोड़ दें तो वो सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि बहुत पहले मनोहर कहानियां आती थीं, ऐसे ही ये सब बीजेपी की मनोहर कहानियां हैं. ये सब मोरबी में हुए हादसे से ध्यान भटकाने को लिए किया गया था, लेकिन ये बीजेपी की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि

सत्येंद्र जैन को और 3 महीने जेल में रख लो. हमें तोड़ नहीं पाओगे. हम जनता की बात रखते हैं. सत्येंद्र जैन की याचिका के पूरे प्रोसीजर को समझना चाहिए कि 15 सितंबर के आसपास बेल मिलती है. फिर जज बदलो, सबूत नहीं दे पाए तो जज बदलो. उसके बाद 1.5 महीने से जज बदलने की कार्रवाई चल रही है अब 10 दिन पहले जमानत कार्यवाही शुरू हो पाई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By election) समेत पांच राज्यों में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं. जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.

पांचों विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. इनके लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. जबकि अपना फॉर्म उठाने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है.

8. हरियाणाः लापता पुलिसकर्मी का शव 70 दिन बाद मिला

हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी 70 दिन पहले भिवानी से लापता हुआ था जिसका अब शव मिला है. जसबीर सिंह नाम के इस पुलिसकर्मी की गुमशुदगी की रिपोर्ट करीब ढाई महीने पहले की गई थी. अब शव मिलने के उनके फटे हुए कपड़ों से शिनाख्त की गई है. हालांकि परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और डीएनए टेस्ट करवाकर हत्या का मामला दर्ज कर विजिलेंस जांच की मांग की है. इस पर पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर जाखड़ ने कहा कि कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

9. मोरबी पुल हादसाः आरोपी की रिमांड अर्जी खारिज

बीते 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के अचानक टूटने से क़रीब 141 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मोरबी कोर्ट ने आरोपी की रिमांड अर्जी खारिज कर दी है. दरअसल पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. इस पुल के रखरखाव और संचालन का ठेका ओरेवा समूह के पास था. जांच बताती है कि कंपनी ने यह ठेका एक अन्य फर्म को दिया था, जिसे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम की तकनीकी जानकारी नहीं थी. इसके अलावा मोरबी में ढहे 143 साल पुराने केबल पुल का रखरखाव संभालने वाली ओरेवा समूह का पुल के ‘पूर्ण नवीनीकरण’ का दावा गलत पाया गया है.

10. साइरस मिस्री मौत केस में अपडेट

द्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत मामले में पालघर पुलिस ने दुर्घटना के दौरान कार चला रहीं डॉ अनाहिता पंडोल के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने पंडोल के खिलाफ IPC 304(a) यानी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अनाहिता के पति डेरियस पंडोल का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. करीब 2 महीने पहले सड़क हादसे में साइरस मिस्ट्री की मौत हुई थी. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि, 4 सितंबर को कासा इलाके में जो हादसा हुआ था, उसकी जांच में जो सबूत अब तक सामने आए हैं, उसके आधार पर कार ड्राइवर डॉ अनाहिता पंडोल के खिलाफ IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमारी जांच अभी भी चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×