प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान कविता और शेर के जरिए भी कांग्रेस पर हमला किया. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. सीरीया और तुर्की में भूकंप के बाद तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
यहां पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें.
1.पीएम मोदी का संसद में कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा बीजेपी पर किए गए हमले के एक दिन बाद यूपीए पर निशाना साधा.
2004 से 2014 घोटालों और हिंसा का दशक था और यूपीए का ट्रेडमार्क हर अवसर को संकट में बदलना था और जबकि कांग्रेस को लगता है कि जाने का रास्ता "मोदी को गाली देना" है, देश के 140 करोड़ लोग उनकी "ढाल" थे.नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर "निराशा में डूबे" होने का आरोप लगाया और कहा कि वे देश की प्रगति को नहीं देख सकते हैं. 2014 से पहले, 2004-14 के बीच, मंहगाई बहुत ज्यादा थी. वह दशक आजादी के बाद से सबसे भ्रष्ट था.
2.शादी के बाद पहली बार नजर आए कियारा और सिद्धार्थ
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी करने के बाद बुधवार शाम पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए. दोनों जैसलमेर एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किए गए. सिद्धार्थ और कियारा काले और डार्क ब्लू पोशाक में नजर आए.
3.भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में तबाही जैसे मंजर, बढ़ती जा रही मौतों की संख्या
तुर्की और सीरिया में आए खतरनाक भूकंप के बाद मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इस आपदा में अब तक लगभग 11,200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
देश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारत, अमेरिका, चीन और पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देश मदद के लिए आगे आए हैं. सीरिया में मलबे से जिंदा निकाला गया एक नवजात बच्चा भी शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा कि सोमवार को आए 7.8-तीव्रता के भूकंप से तुर्की में 8,574 और सीरिया में 2,662 लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल संख्या 11,236 हो गई है. ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होगी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों का अनुमान है कि 20,000 लोगों की मौत हो सकती है.
4.गाजियाबाद: कोर्ट में घुसा तेंदुआ, तीन लोग घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट परिसर में एक तेंदुआ घुस गया. इस दौरान दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए ने अदालत भवन के अंदर एक जूता पॉलिश करने वाले और एक वकील पर हमला किया है.
तेंदुआ जूताधारक के कान पर झपटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही तेंदुआ कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ, पुराने भवन के सभी कोर्ट रूम खाली हो गए.
5.MPC की मीटिंग के बाद RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने पॉलिसी का ऐलान किया.
रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने अब रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है. जिसके बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत हो गया है. RBI के फैसले से लोन लेना और EMI बढ़ना तय है. ब्याज दरों में लगातार 6वीं बार बढ़ोतरी हुई है.
2023-24 के लिए जीडीपी उत्पाद की बढ़ोतरी 6.4% पर Q1 के साथ 7.8%, Q2 पर 6.2%, Q3 पर 6% और Q4 पर 5.8% पर अनुमानित है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "पिछले तीन वर्षों की अभूतपूर्व घटनाओं ने दुनिया भर में मौद्रिक नीति की परीक्षा ली है.
नीतिगत विश्वसनीयता बनाए रखते हुए उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं को आर्थिक गतिविधियों का समर्थन करने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के बीच तेज व्यापार का सामना करना पड़ रहा है." शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहते हैं.
6.दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, केस दर्ज
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक खेल टीचर ने आठ साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न किया है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि न्यू अशोक नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद एक पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी इलाके के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है. उन्होंने कहा, उन्होंने आरोप लगाया कि चार-पांच दिन पहले स्पोर्टस टीचर ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था.
अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
7.कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख को ED का समन, बेटी को CBI का नोटिस
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि ईडी ने उन्हें 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है, जबकि उनकी बेटी ऐश्वर्या को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नोटिस दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई केवल विपक्षी दलों के लिए हैं. सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के संबंध में ऐश्वर्या को नोटिस जारी किया है और उन्हें विभिन्न दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों ने जांच पूरी कर ली है और सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. इस मोड़ पर सभी घटनाक्रम हो रहे हैं. सीबीआई ने मेरी बेटी को नोटिस भेजा है. वह कॉलेज की फीस जैसे मामलों के बारे में दस्तावेज मांग रहे हैं. ईडी ने मुझे 24 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. क्या मुझे कर्नाटक में प्रजाध्वनी यात्रा में भाग लेना चाहिए या ईडी जाना चाहिए?
8.हैदराबाद: केमिकल फैक्ट्री में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत
हैदराबाद में जीदीमेटला स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को एक हादसा हो गया. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
रिपोर्ट के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट में तीन कर्मचारी केमिकल कंटेनर में गिर गए. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसी बीच संगारेड्डी जिले की एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई. हादसा जिन्नाराम मंडल के गड्डापोथरम औद्योगिक क्षेत्र स्थित ली फार्मा प्लांट में हुआ.
आग प्लांट परिसर में ड्रमयार्ड से शुरू हुई. सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में दो मजदूरों के घायल होने की खबर है, उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग किस वजह से लगी है इसका अभी पता नहीं चल सका है.
9.तेलंगाना के DGP से रेवंत रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायकों ने बुधवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार से तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिन्होंने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को उड़ाने को लेकर बयान दिया था.
बीआरएस से संबंधित विधान परिषद के छह सदस्यों ने डीजीपी से मुलाकात की और रेवंत रेड्डी के खिलाफ लिखित शिकायत की. उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी को गंभीरता से लिया जाए और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए.
एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, टी अरविंद राव, एल रमना, टाटा मधु, शंभीपुर राजू और डी विटाल ने डीजीपी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने रेवंत रेड्डी की इस टिप्पणी की निंदा की जिसमें कहा था, यदि माओवादी मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को विस्फोटकों से उड़ा देते हैं तो इसका कोई खास असर नहीं होगा क्योंकि यह लोगों के लिए किसी काम का नहीं है.
10.पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, राज्यपाल के भाषण में घोटालों का जिक्र नहीं
पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा में बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस के शुरुआती भाषण से भ्रष्टाचार के हालिया मुद्दों के संदर्भ में चूक के खिलाफ विपक्षी बेंच के भाजपा सदस्यों ने जोरदार विरोध किया.
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्यपाल के अभिभाषण से जानबूझकर भ्रष्टाचार के मुद्दों का जिक्र हटा दिया गया है. बीजेपी विधायकों ने सदन से वाकआउट करने से पहले चोर धरो, जेल भरो के नारे लगाए. नारेबाजी के बीच कई बार राज्यपाल का भाषण बमुश्किल सुनाई दिया था.
यहां तक कि एक समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भाषण सुनने के लिए हेडफोन लगाए नजर आई थीं. हालांकि, विपक्षी विधायकों के नारेबाजी के बावजूद बोस ने अपना भाषण पूरा किया. राज्यपाल द्वारा अपने लिखित भाषण के नौवें पैराग्राफ को पढ़ने के तुरंत बाद बीजेपी विधायकों का विरोध शुरू हो गया, जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में शांति और धर्मनिरपेक्ष माहौल कायम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)