ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण (Gyanvapi Dispute) में जिला अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया है. वाराणसी (Varanasi) के जिला जज ने अपना निर्णय देते हुए कहा कि उपरोक्त मुकदमा न्यायालय में चलने योग्य है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA), 2019 के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई 19 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो अब अपनी 3,570 किलोमीटर की पदयात्रा के 6वें दिन में हैं, उन्होंने सोमवार को तिरुवनंतपुरम के वेल्लयानी जंक्शन से 'भारत जोड़ो यात्रा' को फिर से शुरू किया.
यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.
1- ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की अपील मंजूर
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. वाराणसी के जिला जज ने अपना निर्णय देते हुए कहा कि उपरोक्त मुकदमा न्यायालय में चलने योग्य है. यह निर्धारित करते हुए प्रतिवादी संख्या चार अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के द्वारा अदालत को दिए गए 7/11 के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया.
जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में कोर्ट ने हिंदू पक्ष की अपील स्वीकार कर ली है. कोर्ट में मुस्लिम पक्ष फैसले के दौरान मुस्लिम पक्ष मौजूद नहीं था. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की दलीलें मानी हैं और मुस्लिम पक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने माना कि यह मामला 1991 के वर्शिप एक्ट के तहत नहीं आता. अब जिला कोर्ट 22 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगी.
2- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का छठा दिन
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 12 सितंबर को 6वां दिन था. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्थानीय निवासियों के साथ एक तस्वीर शेयर की, फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उन्होंने एक कप चाय पर लोगों के साथ बातचीत की.
3- आतंकी का शव परिवार को नहीं मिलेगा, सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 12 सितंबर को हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए अमीर माग्रे के पिता द्वारा अंतिम संस्कार के लिए शव को निकालने की याचिका खारिज कर दी.
परिवार को धार्मिक संस्कार करने की अनुमति देने के जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए, लेकिन परिवार को शव सौंपने से इनकार करते हुए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि शव को पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया था.
4- बिप्लब देब ने त्रिपुरा राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP से नामांकन दाखिल किया
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आज पूर्वोत्तर राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए 22 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है.
मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी पर्चा दाखिल करते वक्त बिप्लब कुमार देब के साथ थे. त्रिपुरा के पूर्व मंत्री और माकपा नेता भानु लाल साहा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पहले ही जमा कर दिया है.
5- गुजरात में AAP ऑफिस पर पड़ी रेड, CM केजरीवाल का रिएक्शन
आम आदमी पार्टी नेता इसुदान गढ़वी ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर छापा मारा. पीटीआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के यहां पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों ने अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित आप कार्यालय में छापेमारी की. लेकिन छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला.
पार्टी के दावे के जवाब में एक पुलिस अधिकारी ने आप कार्यकर्ताओं से संपर्क किया लेकिन छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि छापेमारी किसने की और वास्तव में क्या हुआ.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, "गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है. “आप” के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं"
6- स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों की घोषणा
शारदा पीठ द्वारका और ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. स्वामी स्वरूपानंद के उत्तराधिकारी की भी घोषणा कर दी गई है. उनके दो उत्तराधिकारी होंगे, जो विभिन्न पीठों के शंकराचार्य होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ का मुखिया बनाया गया है और स्वामी सदानंद को शारदा पीठ द्वारका का मुखिया बनाया गया है. शंकराचार्य के पार्थिव शरीर के सामने दोनों के नामों की घोषणा की गई. शंकराचार्य के निजी सचिव सुबोधानंद महाराज ने उत्तराधिकारियों के नामों की घोषणा की.
7- सोनाली फोगाट की मौत मामले में प्रमोद सावंत करेंगे CBI जांच की सिफारिश
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज बताया कि सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध करेगी कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया जाए. उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखूंगा."
सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि, "गोवा पुलिस ने मामले की 'बेहद अच्छी जांच' की है और कुछ सुराग भी मिले हैं. लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण, हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए लिखने का फैसला किया है,”
8- Gujarat: BTP और आप का गठबंधन टूटा
गुजरात की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी), जो मई से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में थी, उसने सोमवार को चार महीने पुराने गठबंधन के अंत का संकेत देते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ जो भगवा या सफेद रंग की टोपी पहनती है वह उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
बीटीपी के संस्थापक छोटू वसावा ने कहा, "देश में स्थिति भयानक है और हम किसी टोपीवाले के साथ संबंध नहीं रखना चाहते हैं, चाहे वह भगवा टोपी पहनने वाले हों या झाड़ू के प्रतीक के साथ सफेद टोपी पहनने वाले हों. ये सभी एक जैसे ही हैं. यह देश पगड़ी पहने लोगों का है और सभी दलों ने आदिवासियों के मुद्दों की अनदेखी की है.”
9- बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसे डॉक्टर ने लगायी 45 मिनट की दौड़
कर्नाटक के मणिपाल अस्पताल के सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार ने अपने जिम्मेदारी को बेहतरीन ढंग से निभाकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल, सर्जरी करने जा रहे डॉ गोविंद नंदकुमार कार से बीच ट्रैफिक में फंस गए. मरीज के जान को किसी तरह का खतरा न हो, इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक में अपनी कार छोड़ सड़क पर अस्पताल के लिए पैदल ही दौड़ लगानी शुरू कर दी.
अस्पताल की ओर भागते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.
मामला 30 अगस्त का बताया जा रहा है, जब गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार को पहले से तय पित्ताशय की थैली की सर्जरी करने के लिए बेंगलुरु के सरजापुर रोड स्थित मणिपाल अस्पताल जाना था.
10- ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में रोहित शर्मा (कैप्टेन), केएल राहुल (वाईस-कैप्टेन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह शामिल है.
स्टैंडबाय खिलाड़ी की लिस्ट में - मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)