अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 9 फरवरी से पश्चिम एशियाई देशों के दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं, उस दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में मंदिर के निर्माण का उद्घाटन करेंगे. फिलहाल, संयुक्त अरब अमीरात में सिर्फ एक हिंदू मंदिर है, जो दुबई में स्थित है.
पीएम मोदी 9 से 12 फरवरी के बीच फिलिस्तीन, यूएई और ओमान की यात्रा पर होंगे. पीएम मोदी की 2015 की यात्रा के दौरान यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर निर्माण के लिए जमीन के आवंटन का ऐलान किया था. पीएम मोदी 10 फरवरी को अबू धाबी पहुंचेंगे और 11 फरवरी वह दुबई जाएंगे. इसके अलावा 11 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिनों के वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में भी पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे.
नहीं आएगा नारंगी रंग का पासपोर्ट, सरकार ने बदला अपना फैसला
केंद्र सरकार ने पासपोर्ट आखिरी पन्ना जिसपर आपका एड्रेस लिखा होता है उसे नहीं छापने और दसवीं पास नहीं करने वालों के लिए अलग से नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करने का अपना फैसला पलट दिया है.
विदेश मंत्रालय ने ऑरेंज पासपोर्ट जारी करने की अपनी योजना वापस ले ली है. पहले मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया था कि ऐसे लोग जिन्होंने 10वीं पास नहीं की है और जो काम के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए ऑरेंज यानी संतरे कलर का पासपोर्ट जारी किया जाएगा.
एक राष्ट्र, एक चुनाव जुमला: पी चिदंबरम
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी चिदंबरम ने तीखा हमला बोला है. चिदंबरम ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को नया चुनावी जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी भी राज्य को शासन के लिए तय समयावधि नहीं देता. संविधान में परिवर्तन किए बिना यह संभव ही नहीं हो सकता.
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली में अपनी किताब पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'संसदीय राजनीति में मौजूदा संविधान के तहत आप एक साथ चुनाव नहीं करा सकते. आप बस नकली तौर पर साथ चुनावों का दिखावा भर कर सकते हैं- कुछ चुनाव पहले और कुछ बाद में करा कर. मगर तीस राज्यों में आप ये कैसे कर सकते हैं? ये एक और चुनावी जुमला है- एक देश-एक टैक्स, एक जुमला था और अब एक देश-एक चुनाव, एक जुमला है'.
राहुल ने मेघालय में चर्चों को पैसे की पेशकश पर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की अपनी मेघालय यात्रा पर हैं. राहुल ने कांग्रेस शासित मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों (चर्चों) को पैसे की पेशकश करने पर बीजेपी की निंदा की. राहुल ने जयंतिया हिल्स जिले में सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. राहुल ने कहा, "बीजेपी के पास बहुत पैसा है. इन दिनों बीजेपी के नेता सोचते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है. मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि बीजेपी ने चर्चों को पैसे की पेशकश की है, मुझे लग रहा है कि यह बड़ी रकम होगी."
राहुल ऐसा बयान गुजरात में भी दे चुके हैं. उन्होंने यह बयान वहां पाटीदार नेताओं को खरीदे जाने की खबरें आने के संदर्भ में कहा था. गौर करने की बात यह भी है कि अन्य राज्यों से जहां चर्चों पर हमले की खबरें आती रहती हैं, वहीं चुनाव वाले राज्य मेघालय में वोट की खातिर चर्चो पर उदारता दिखाई जा रही है.
सोर्स- IANS
पीएम मोदी करेंगे 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहले 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना है. इसके लिए देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत संरचना का निर्माण किया जाएगा ताकि भारत खेलों में एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सके.
इस कार्यक्रम के जरिये एक उच्च स्तरीय समिति युवा खेल प्रतिभाओं की पहचान करेगी और उन्हें आठ सालों तक पांच लाख रुपये हर साल आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी. 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' में 199 स्वर्ण पदक, 199 रजत पदक और 275 कांस्य पदक दिए जाएंगे.
'खेलो इंडिया' का आयोजन 31 जनवरी से 8 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में किया जाएगा. 17 वर्ष से कम उम्र के युवा 16 खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, फुटबाल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, कुश्ती में हिस्सा लेंगे. इस आयोजन से भारत की युवा खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी और इससे देश की खेल शक्ति का भी पता चलेगा.
सोर्स- IANS
कासगंज हिंसा : केंद्र ने योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी
उत्तरप्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांग कर पूछा है कि प्रदेश सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दो गुटों में झड़प में एक युवक की हत्या होने के बाद हिंसा फैल गई थी.
युवक की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने दुकानों और बसों में आग लगा दी थी. जिला प्रशासन ने कहा कि उसने जिले में तनाव कम करने के लिए कई कदम उठाए. वहीं राज्य सरकार ने जिले के एसपी सुनील सिंह को हटा दिया है. उन्हें मेरठ भेज दिया गया है. उनकी जगह पीयूष श्रीवास्तव कासगंज के नए एसपी होंगे. गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के मुताबिक हिंसा के आरोप में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सोर्स- IANS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)