उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट की हत्या (Uttarakhand Resort Murder) का मामला सरगर्म होते जा रहा है और स्थानीय लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है. शनिवार, 24 सितंबर को 19 वर्षीय युवती का शव एक नहर से बरामद होने के कुछ घंटों बाद, स्थानीय लोगों ने आरोपी के फैक्ट्री में आग लगा दी. युवती की हत्या का आरोप पूर्व बीजेपी मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित और उसके साथियों पर लगा है, जो गिरफ्तार हो चुके हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई और शशि थरूर के अधिकृत प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे.
शनिवार, 24 सितंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
1. Uttarakhand Resort Murder: पीड़िता का पोस्टमॉर्टम हुआ, लोगों ने आरोपी की रिजॉर्ट में तोड़फोड़, फैक्ट्री जलाई
उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट की हत्या का मामला आज दिन भर खबर में रहा. वनंतरा रिजॉर्ट (Vanantara Resort) में काम करने वाली पीड़िता की एम्स ऋषिकेश में पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद उसके परिजन शव लेकर चले गए. पीड़िता का शव आज ही सुबह ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया था. हत्या का आरोप बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित और उसके साथियों पर लगा है.
दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों ने आरोपी के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और पास में ही मौजूद उसकी फैक्ट्री में आग लगा दी है. रिजॉर्ट का मालिक विनोद आर्य का बेटा और हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ही है. लोगों के विरोध के बीच, बीजेपी आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और राजस्व पुलिस के बजाय सामान्य पुलिस बल के थाने/चौकियां स्थापित करने का अनुरोध किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने लेटर में लिखा है कि राजस्व पुलिस के पास न ही आधुनिक हथियार हैं और न ही जांच करने का प्रशिक्षण.
2. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, थरूर ने दिखाई तेजी
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अधिकृत प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपने रिक्वेस्ट लेटर में नामांकन पत्र के पांच सेट देने की मांग भी की है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम इस चुनाव में सबसे आगे चल रहा है, जिनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि गांधी परिवार इस चुनाव में खड़ा नहीं हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तक जहां दो नाम सामने आ रहे रहे थे, वहीं दो अन्य कांग्रेस नेता भी नामांकन पत्र लेने पहुंचे हैं और दोनों का दावा है कि उनके पास 10 प्रस्तावक हैं.
3. उप्र विधानसभा: SP ने गेम खेलते, तंबाकू खाते बीजेपी विधायकों का वीडियो शेयर किया
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र खत्म हो चुका है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आज बीजेपी के जनप्रतिनिधियों का वीडियो जारी कर निशाना साधा है. वीडियो में एक विधायक मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे तो दूसरे तंबाकू मिला रहे हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 'भाजपाई विधायक उप्र विधानसभा के सत्र में खेल रहे हैं ताश और कर रहे हैं प्रदेश का नाश. भाजपा के उन विधायक जी को धन्यवाद जिन्होंने पीछे से ये वीडियो बनाकर व वायरल कर जनहित का काम किया. अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री जी इन मा. विधायकजी पर नैतिक बुलडोजर कब चलाएंगे?
4. सोनिया गांधी से दिल्ली में 25 सितंबर को मिलेंगे लालू-नीतीश
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए, लालू प्रसाद ने कहा- हम 2024 में बीजेपी का सफाया कर देंगे. दिल्ली में उनका रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलना तय है. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे.
इलाज के बाद दिल्ली से लालू प्रसाद यादव पिछले महीने पटना लौटे थे. आज वो फिर पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनका सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है.
5. पंजाब राज्यपाल VS AAP सरकार: राज्यपाल ने कहा- CM के सलाहकार उन्हें ठीक से जानकारी नहीं दे रहे
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के बीच चल रहे टकराव के बीच, राज्यपाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा, उन्हें विधानसभा के नियमों के बारे में बताया और उन्हें कहा कि CM के सलाहकार उन्हें ठीक से जानकारी नहीं दे रहे हैं.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि "आज के समाचार पत्रों में आपके बयान पढ़ने के बाद, मुझे ऐसा लगता है कि शायद आप मुझसे 'बहुत ज्यादा' नाराज हैं. मुझे लगता है कि आपके कानूनी सलाहकार आपको पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहे हैं."
6. राजस्थान: गहलोत खेमे के विधायक सचिन पायलट के आवास पहुंचे
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते मौसम सुहाना और ठंडा हो गया है तो वहीं राजस्थान में सियासी पारे ने तापमान को बढ़ा दिया है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर जाते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ ने तो पायलट को अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश भी कर दिया है.
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत करते हुए उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए सबसे अच्छा चेहरा बताया है.
7. चाइल्ड पोर्न के खिलाफ एक्शन में CBI, देशभर में छापेमारी की
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ऑनलाइन प्रसार के संबंध में आज 19 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 56 स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने कहा कि आज का तलाशी अभियान- "ऑपरेशन मेघचक्र"- केंद्रीय जांच एजेंसी की चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रसार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. अधिकारियों ने कहा कि छापे का उद्देश्य इसके प्रसार में शामिल व्यक्तियों और गिरोहों की पहचान करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना है.
8. ईरान प्रोटेस्ट: अमेरिका इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देगा
ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के प्रदर्शन विरोधी इंटरनेट बैन का मुकाबला करने के लिए ईरान पर लगे इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देगा. अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने जा रहे हैं कि ईरानी लोगों को अलग-थलग और अंधेरे में न रखा जाए." सॉफ्टवेयर नियंत्रण में ढील से अमेरिकी टेक फर्मों को ईरान में अपने कारोबार का विस्तार करने की अनुमति मिलेगी.
दूसरी तरफ दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि वह ईरान को इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी सैटेलाइट इंटरनेट फर्म, स्टारलिंक को सक्रिय करेंगे.
9. Jhulan Goswami: झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच में भारत 169 पर ऑलआउट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आज यानी शनिवार को अपना आखिरी मैच खेल रही हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी भारतीय टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गयी.
झूलन गोस्वामी ने 20 साल के करियर में कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 203 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 203 और टी20 में 56 विकेट अपने नाम किए हैं.
10: IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला कल
नागपुर में गीले मैदान के कारण छोटे किए गए मैच में जीत दर्ज कर भारत इस टी20 अतंर्राष्ट्रीय सीरीज में जीवित है. अब दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले के लिए हैदराबाद आएंगी जहां सीरीज का अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास लगातार नौवीं सीरीज जीतने का मौका होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत को घर पर दूसरी बार सीरीज हराने वाली पहली टीम बनने के कगार पर है. दोनों टीमों के पास कुछ कर दिखाने का बढ़िया मौका है पर इसके लिए हैदराबाद के मौसम को उनपर मेहरबान रहना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)