ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: बढ़ती कीमत के बीच खेत से 3 लाख रुपये के टमाटर हुए चोरी

पुलिस के मुताबिक 3 लाख रुपये के 90 टमाटर के बक्से चोरी हुए हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

घरेलू बजट पर असर डालने के बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों ने अब कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हासन जिले में उसके खेत से रात भर में 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह घटना हासन के हलेबीडु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई है. किसान धरानी उर्फ सोमशेखर ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक 3 लाख रुपये के 90 टमाटर के बक्से चोरी

पुलिस ने कहा कि चोर 3 लाख रुपये कीमत के 90 बक्से टमाटर ले गए हैं, क्योंकि गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है.

टमाटर दो एकड़ भूमि में उगाया गया था और धरणीत ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने और बेचने का फैसला किया था.

हालांकि, मंगलवार की रात लुटेरे उनके खेत में घुस गए और ज्यादातर टमाटर लूट ले गए. उन्होंने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. 

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सुबह खेत पर जाने के बाद चोरी का पता चला 

घटना तब सामने आई, जब धरनी अगली सुबह अपने खेत पर गया.

उन्होंने कहा, "मैं सात-आठ साल से टमाटर उगा रहा हूं. कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली. इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली. मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था लेकिन इस घटना ने मेरी खुशी बर्बाद कर दी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×