ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूलकिट केस: ट्विटर के बाद दिल्ली पुलिस का कांग्रेस नेताओं को नोटिस

ये वही कांग्रेसी नेता है जिन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के कथित 'कांग्रेसी टूलकिट' वाले मामले में एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है. 24 मई को दिल्ली पुलिस के ट्विटर के दफ्तर पर पूछताछ के लिए पहुंचने के बाद अब 25 मई को 2 कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है. ये वही कांग्रेसी नेता है जिन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर से कहा है कि वो टूलकिट मामले में जिन 11 केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट किए है, उन सबके ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया वाला टैग लगाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस का नोटिस

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता दोनों ने मिलकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 'फर्जी टूलकिट' शेयर करने की शिकायत दर्ज कराई थी. अब दिल्ली पुलिस ने इन्हीं दो नेताओं को नोटिस जारी किया है और जांच में शामिल होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने बताया कि- 'हमने दिल्ली पुलिस से कहा है कि हमारी शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हम वहां मामले में सहयोग करेंगे.'

दिल्ली पुलिस की जांच में संबित पात्रा का 18 मई वाला ट्वीट शामिल है, जिसे कई सारे बीजेपी नेताओं ने शेयर किया था. उस ट्वीट में कथित 'कांग्रेसी टूलकिट' का स्क्रीनशॉट था.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान में दर्ज कराई थी FIR

कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन वाले राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में संबित पात्रा और दूसरे बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस शिकायत करके FIR दर्ज कराई. कांग्रेस का आरोप है कि ये कथित टूलकिट पूरी तरह से फेक है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने समन भेजा था लेकिन उन्हें राहत कार्य में व्यस्त होने के चलते जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर दफ्तर पहुंची थी दिल्ली पुलिस की टीम

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के टूलकिट ट्वीट वाले मामले में 24 मई को दिल्ली पुलिस की एक टीम ट्विटर के दफ्तर पहुंची. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीम सिर्फ नोटिस देने ट्विटर के ऑफिस गई थी.

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के टूलकिट वाले ट्वीट को ट्विटर ने मैन्युप्लेटेड बताया था. इस ट्वीट में पात्रा ने दावा किया था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए टूलकिट तैयार किया है. इससे पहले आईटी मंत्रालय ने भी ट्विटर से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट से मैन्युप्लेटेड टैग हटाने के लिए कहा था. लेकिन ट्विटर ने इसे नहीं हटाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×