कर्नाटक (Karnataka) का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. 14 मई को विधायक दल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह बना रहा तो उसके साथ बातचीत कभी नहीं हो सकती है. हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई है. चक्रवात मोचा को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया. तमिलनाडु में कथित जहरीली शराब पीने से 2 अलग-अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई है. IPL में गुजरात टाइटंस और SRH के बीच मुकाबला है.
सोमवार, 15 मई 2023 की देश-दुनिया की राजनीति से लेकर मनोरंज और खेल जगत की टॉप-10 खबरें यहां पढ़िए
1-खड़गे ही तय करेंगे कर्नाटक का 'किंग'
कर्नाटक में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री चुनने को लेकर माथपच्ची हो रही है. रविवार (14 मई) को बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में CLP नेता का चुनाव नहीं हो पाया और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही अगले CLP नेता का चुनाव करेंगे. दिल्ली से भेजे गये तीन आब्जर्वर ने सभी विधायकों से राय ली और वो अब इसके बारे में खड़ेगे को बतायेंगे, जिसके बाद कोई अंतिम फैसला होगा. जानकारी के अनुसार, शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों सोमवार को दिल्ली में मौजूद रहेंगे.
2-'पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (14 मई) को कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों की पनाहगाह बना रहता है तो उसके साथ बातचीत कभी नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि भारत विरोधी ताकतों में "हमारी प्रगति और ताकत को पचाने" में असमर्थ सीधे भारत का सामना करने और इस तरह आतंकवाद जैसे छद्म युद्ध का सहारा लेने का साहस नहीं है.
राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक कार्यक्रम में कहा, "हमने छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे क्रांतिकारियों से सीखा है कि हम पर बुरी नजर डालने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा." सेनाएं ऐसा करने में सक्षम और तैयार हैं.
3- हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज यानी 15 मई को अडानी-हिंडनबर्ग विवाद (Adani Hindenburg Case) पर सुनवाई होगी. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को अडानी समूह के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियां 80 फीसदी ओवरवैल्यूड हैं. साथ ही आरोप लगाया गया था कि ग्रुप हेरफेर करके शेयरों के दाम बढ़ाता है. इससे पहले कोर्ट ने सेबी को आदेश दिया था कि वह अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों की जांच करे.
4-Cyclone Mocha को लेकर बंगाल के कोस्टल एरिया में अलर्ट
मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण पूर्व में चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ भीषण तूफान में बदल गया है. मोचा तूफान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात मोचा ने जैसे ही रविवार 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार के समुद्र तटों पर दस्तक दी. आपदा प्रबंधन बल के जवानों को पश्चिम बंगाल में भी अलर्ट जारी कर दिया.
जानकारी के अनुसार, पुरबा मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय इलाके हाई अलर्ट पर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोताखोरों सहित NDRF की टीमों के साथ दीघा-मंदारमणि तटीय इलाके भी अलर्ट पर हैं. साथ ही विभाग ने लोगों को समुद्र के पास न जाने के लिए नियम जारी किए गए हैं.
5- तमिलनाडु में कथित जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कथित जहरीली शराब पीने से दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है. विल्लपुरम और चेंगलपट्टू जिले में कुल मिलाकर दस लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन महिलाये भी शामिल है. जहरीली शराब पीने के कारण बीमार होने वाले 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य लोगों की तलाश में विशेष टीमों का गठन किया गया है. इस मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
6-सचिन पायलट की यात्रा आज होगी खत्म
कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आज यानी सोमवार को जयपुर में समाप्त हो जाएगी. 11 मई को अजमेर से शुरू हुई यह यात्रा का आज पांचवा दिन है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राजधानी जयपुर में एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे. वहीं, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सुर अब पायलट को लेकर बदल गये हैं. उन्होंने पायलट को अपना छोटा भाई बताया है और कहा है कि उनके सचिन के साथ पारिवारिक रिशते हैं.हांलाकि, प्रभारी ने पायलट की यात्रा की टाइमिंग को गलत बताया है.
7-'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक वाली याचिका पर SC में सुनवाई
'द केरल स्टोरी' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय की थी.
केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था, "फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद ही रिलीज करने की इजाजत दी है. इसमें किसी समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिख रहा है."
8-मणिपुर हिंसा को लेकर CM ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत
मणिपुर में राज्य के बहुसंख्यक मेइती समुदाय और कुकी-जोमी जनजातियों के बीच झड़पों के कुछ दिनों बाद, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अपने चार सबसे वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दिल्ली पहुंचे और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सिंह और उनके मंत्रियों ने शाह के साथ मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मंत्री गोविंददास कोंथौजम, बिस्वजीत सिंह, युमनाम खेमचंद सिंह और बसंत कुमार, मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी और राज्यसभा सांसद संजाओबा लेशेम्बा मौजूद थे.
9-PTI पाक रेंजर्स और NAB के खिलाफ दर्ज कराएगी केस
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 14 मई को घोषणा की कि वो पार्टी अध्यक्ष इमरान खान के 'अपहरण' के लिए पंजाब रेंजर्स और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के खिलाफ मामला दर्ज करेगा. रेंजर्स ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को 9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार विरोधी प्रहरी के वारंट पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था.
NDTV ने जियो न्यूज के हवाले से कहा कि रविवार को इमरान खान की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की एक बैठक में PTI अध्यक्ष के 'अपहरण' की कड़ी निंदा की गई और कहा गया कि नौ मई को नागरिकों की हत्याओं की जांच और देश में अराजकता फैलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के उच्चाधिकार प्राप्त आयोग का गठन किया जाए.
10-IPL में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
आईपीएल में सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेल जायेगा. गुजरात टाइटंस 12 मैच में 16 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में टॉप स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में आठ अंक के साथ नौवे नंबर पर है. ऐसे में SRH आज का मैच जीतकर अपनी रैकिंग सुधारने की कोशिश करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)