दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, कल बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल
दिल्ली में जहरीली हवा से फैलते प्रदूषण के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को कहा है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद रखने पर विचार किया जाए. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह घनी धुंध छाई रही. दरअसल ये जहरीला स्मॉग है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हिमाचल चुनाव में अबकी बार, बुजुर्गों की सरकार!
हिमाचल प्रदेश की करीब आधी आबादी युवाओं की है. इसके बावजूद दोनों बड़ी पार्टियों ने बुजुर्गों पर दांव लगाया है. कांग्रेस की तरफ से मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (83 साल) चुनावी मैदान में हैं. उनसे मुकाबले के लिए बीजेपी की तरफ से प्रेम कुमार धूमल (73 साल) CM पद के लिए पूरे जोश से उतर रहे हैं.
आ रही है ‘हाउसफुल 4’, ‘बाहुबली’ बनेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को ‘बाहुबली’ के रूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां अक्षय कुमार हाउसफुल 4 में बाहुबली के रूप में नजर आएंगे. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस बार ‘हाउसफुल 4’ में आपको ‘बाहुबली’ के भी दर्शन कराएंगे. साजिद इस फिल्म को वो उसी स्केल पर बनाना चाहते हैं, जिसपर ओरिजनल ‘बाहुबली’ बनी थी.
जी का जंजाल बना GST, अब रेट कट का मरहम लगाने की तैयारी
जीएसटी से देशवासियों को जल्द ही थोड़ी राहत मिल सकती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के तहत 28% स्लैब में आने वाली चीजों की लिस्ट में काट-छांट किए जाने का संकेत दिए हैं. जीएसटी के तहत टैक्स कलेक्शन पहले के स्तर पर आने के बाद उन्होंने यह संकेत दिया है.
मेड इन इंडिया मिसाइल ‘निर्भय’ का टेस्ट, 1000 KM तक मार कर सकती है
देश में ही निर्मित और लंबी दूरी की सब-सॉनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का परीक्षण किया गया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के इस मिसाइल का ये पांचवा टेस्ट था, इससे पहले के दूसरे टेस्ट को छोड़कर बाकी टेस्ट में यह मिसाइल फेल हो गई थी. 300 किलोग्राम तक भार ढोने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट पर चांदीपुर से किया गया.
नोटबंदी और GST ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया: मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अहमदाबाद में नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने इसे एक संगठित लूट बताया. मनमोहन सिंह ने कहा, “लोगों पर नोटबंदी को थोपा गया था और 8 नवंबर भारत के लिए एक काला दिन है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)