ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: मारा गया जैश का कमांडर खालिद , A++ कैटेगरी का आतंकी था

घाटी में सुरक्षाबलों के कैंपों को निशाना बनाकर किए गए कई आतंकी हमलों में खालिद शामिल था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरी कश्मीर के लडूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेड उमैर खालिद को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, घाटी में सुरक्षाबलों के कैंपों को निशाना बनाकर किए गए कई आतंकी हमलों में खालिद शामिल था. वो ज्यादातर पुलिस को ही निशाना बनाता था.

पुलिस को लडूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और मुठभेड़ में खालिद को मार गिराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

A++ कैटेगरी का आतंकी खालिद

खालिद पाकिस्तान का निवासी था और पिछले 2-3 साल से घाटी में सक्रिय था.
एसपी वैद्य, डीजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस

सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक द्रुंग गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रविवार रात को तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.

सूत्रों ने बताया, "घेराबंदी कड़ी किए जाने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सुबेदार राज कुमार घायल हो गए और गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×