राहुल गांधी को इटली की याद आती है, अमेठी की नहीं: योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल को सिर्फ इटली की चिंता रहती है अमेठी की याद नहीं आती है. कांग्रेस राज में कहीं दामाद ने तो कहीं पुत्र ने जमीनें कब्जाईं, लेकिन यूपी में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. अमेठी में साइकिल कारखाने के लिए दी गई जमीन को राजीव गांधी फाउंडेशन को नहीं हड़पने देंगे.
सीएम अमेठी संसदीय क्षेत्र में स्थित कौहार में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अमेठी में साइकिल कारखाना लगाने के लिए किसानों की जमीन ली गई थी. ये जमीन क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने की नीयत से दी गई थी.
जहरीली गैस रिसाव से 300 बच्चे बीमार,सीएम ने दिये जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आकर एक स्कूल के करीब 300 बच्चे बीमार हो गये. घटना की खबरें सामने आते ही प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के आयुक्त को इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
शामली में बुढ़ाना रोड के प्राइवेट स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार अचानक कई बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. लोगों ने बताया कि स्कूल के पास ही शामली शुगर मिल का बायो गैस प्लांट है. इस शुगर मिल के लोगों ने सड़क के किनारे कथित रूप से केमिकल फेंका था, उसी से निकलने वाले गैस की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं.
अयोध्या में सरयू तट पर लगेगी राम की भव्य प्रतिमा, पर पहले लेनी होगी NGT से मंजूरी
अगर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलता है तो सरयू नदी के किनारे भगवान राम की एक भव्य ऊंची प्रतिमा लगाई जा सकती है. हालांकि, अभी NGT को इस संबंध में प्रस्ताव नहीं भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को अयोध्या के पर्यटन विकास संबधी योजना ‘भव्य अयोध्या’ के बारे में दी गई जानकारी में ये बात सामने आई है. राज्यपाल को 18 अक्टूबर को छोटी दीपावली पर अयोध्या में आयोजित किए जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम से भी अवगत कराया गया. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर 1,71,000 दीप जलाए जाएंगे.
गार्ड की हत्या कर बदमाशों ने बैंक के सामने से 50 लाख रुपये लूटे
गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके रानी बाजार की इलाहाबाद बैंक की शाखा से मंगलवार की देर शाम नकाबपोश दो बदमाशों ने कैश लेकर निकल रहे बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने कैश बॉक्स में रखे 50 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद असलहा लहराते हुए दोनों आराम से भाग निकले.
घटना की सूचना पर डीआईजीऔर एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की धर-पकड़ के निर्देश दिए हैं.
गोरखपुर: BRD में नहीं थम रहा मौत का तांडव,9 नवजात समेत 14 की मौत
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग में मरीजों की मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. बीते 24 घंटे में विभाग में भर्ती 14 मरीजों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा नौ नवजातों की मौत शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में हुई.
इंसेफेलाइटिस से मरीजों की मौत का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. बीते 48 घंटे में इस बीमारी से आठ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस साल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 318 हो गया. इस समय इंसेफेलाइटिस वार्ड में 104 मरीजों का इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)