ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon,Flipkart जैसी कंपनियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे छोटे व्यापारी

इस विरोध प्रदर्शन में देश के 40,000 खुदरा व्यापारी भी शामिल होंगे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 20 नवंबर, बुधवार को 700 से ज्यादा शहरों में कारोबारी विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते कारोबार से छोटे और खुदरा व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छोटे कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी.

कैट ने पहले भी कई बार आरोप लगाया है कि ये कंपनियां कानून का दुरुपयोग कर रही हैं और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही हैं.

कैट ने कहा कि कारोबारी 700 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन करेंगे और ‘राष्ट्रीय विरोध दिवस’ के रूप में मनाएंगे. कैट ने कहा कि दिल्ली में सदर बाजार में दोपहर साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के दौरान धरना दिया जायेगा.

ये संगठन विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल

ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ इस आंदोलन में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमिनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ड्रग डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिकल गुड्स एंड अप्लायंस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित देश के 40,000 खुदरा व्यापारी भी शामिल होंगे.

(इनपुट : भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×