धनतेरस का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन लोग खरीदारी के लिए घर से निकलते हैं. फेस्टिव सीजन के मौके पर सड़क पर शाम के वक्त अक्सर लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. त्योहार के मौके पर इस वजह से भी ट्रैफिक ज्यादा होता है, क्योंकि भारी संख्या में लोग अपने गांव-शहर लौट रहे होते हैं.
अगर आप भी धनतेरस के दिन घर जाने या फिर खरीदारी करने के लिए बाहर निकलने जाने वाले हैं, तो एक बार आज के दिन का ट्रैफिक रूट जान लें. इससे आपके समय और पैसे, दोनों की बचत होगी.
धरना-प्रदर्शन के कारण बदला गया रूट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- मंडी हाउस पर धरना प्रदर्शन होने के कारण W-Point से मंडी हाउस जाने वाले मार्ग सिकंदरा रोड व भगवानदास रोड को बंद कर दिया गया है. W-Point से मंडी हाउस जाने के लिए तिलक मार्ग और इंडिया गेट का प्रयोग करें.
कनॉट प्लेस का रूट
26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक कनॉट प्लेस में दिल्ली की दिवाली नाम का लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है. इस शो में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट में बदलाव किया गया है.
दिल्ली पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में इस शो का हिस्सा बनने के लिए पहली एंट्री जनपथ की ओर से मिलेगी. वहीं दूसरी एंट्री स्टेट एंट्री रोड की ओर से होगी. इसके अलावा लोग हल्दीराम साइड की ओर भी आ सकेंगे. पार्किंग की व्यवस्था डीएलएफ मल्टीलेवल पार्किंग में की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)